जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगेहरा में मंडी तो महेवा में तहसील बनाने की तैयारी पूरी, जमीन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि महेवा गांव में स्थित जमीन और रास्ते की उपलब्धता के बारे में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अवगत कराया गया है।
 

उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने डीएम को दी जानकारी

महेवा गांव में चयनित भूमि के लिए किसानों से बातचीत जारी

गंगेहरा गांव में मंडी के लिए जमीन की तलाशी

चंदौली जिले के जिला अधिकारी निखिल टीकराम फुंडे ने मुगलसराय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील के निर्माण के लिए महेवा गांव में चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और कहा कि जल्द से जल्द बातचीत करके जमीन की व्यवस्था कराई जाए और इसका प्रपोजल तैयार कर लिया जाए।

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मुगलसराय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील के निर्माण के साथ-साथ मुगलसराय की मंडी के निर्माण के लिए जमीन तलाशने के बारे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के जिलाधिकारी को निर्देशित किया है। इसके लिए उप जिलाधिकारी की ओर से जल्द से जल्द प्रपोजल तैयार करके भेजने का निर्देश दिया गया है।

dm chandauli inspection

 इस बारे में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि महेवा गांव में स्थित जमीन और रास्ते की उपलब्धता के बारे में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अवगत कराया गया है तथा अन्य जमीन की उपलब्धता के बारे में किसानों और गांव के ग्राम प्रधान से बातचीत की जा रही है, ताकि सहयोगात्मक रुख अपना कर जल्द से जल्द जमीन की व्यवस्था कराई जा सके।

dm chandauli inspection

 इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर मंडी के लिए भी जमीन चिन्हित करने की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी को बताया कि गंगेहरा गांव में जमीन की तलाशी की जा रही है। इसके लिए भी सहमति बनने की उम्मीद है। जल्द से जल्द इस दिशा में भी कार्यवाही कर ली जाएगी।

dm chandauli inspection

 जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान इस कार्य को देखने के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, स्थानीय कानूनगो और लेखपाल तथा अन्य ग्रामीण जन मौके पर मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*