जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले के समुदपुर गांव में ऐसा है जल जीवन मिशन काम, जानिए क्यों नाराज हुए साहब

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि यहां पर कुल 450 घर हैं, जिसमें से 190 घरों में सप्लाई पहुंचा दी गई है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा आसपास के घरों में कनेक्शन दिखाने को कहा गया।
 

आधा अधूरा कार्य देख बिफरे जिलाधिकारी

कार्यदायी संस्था पर पेनाल्टी लगाने का दिया निर्देश

जूड़ा हरधन में नवनिर्मित कूड़ा संग्रहण केंद्र के काम की तारीफ


चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आज चहनिया ब्लॉक स्थित समुदपुर गांव में चल रहे जलजीवन मिशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन टंकी एवं नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। निर्मित भवन में गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था पर पेनाल्टी लगाने के लिए अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया।

 Inspection Jal Jeewan Mission

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि यहां पर कुल 450 घर हैं, जिसमें से 190 घरों में सप्लाई पहुंचा दी गई है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा आसपास के घरों में कनेक्शन दिखाने को कहा गया। परंतु 100 मीटर की परिधि में पढ़ने वाले किसी भी घर में कनेक्शन नहीं होने पर जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था पर बिफर पड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए शासन को रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी। उन्होंने मौके पर अधिशाषी अभियंता को कार्यदायी संस्था पर पेनाल्टी लगाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय में कनेक्शन नहीं देने पर भी उन्होंने अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की।

इसे भी पढ़ें - जल जीवन मिशन योजना का गांव में देखा हाल, इस काम में दिखी लापरवाही

इसके पश्चात जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बलुआ एवं हरधन जुड़ा में बन रहे माडल दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया।

 Inspection Jal Jeewan Mission

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुड़ा हरधन को ओडीएफ प्लस मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु निर्मित कूड़ा संग्रहण केंद्र (RRC) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की तारीफ करते हुए उन्होंने इस कूड़ा संग्रहण केंद्र को यथाशीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें -प्लान के हिसाब से नहीं हो रहा है जल जीवन मिशन का काम, मैडम की समीक्षा में हुआ खुलासा

 Inspection Jal Jeewan Mission

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मनोज पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे एवं अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*