एकौना व अमरसीपुर में FPO द्वारा संचालित कार्यों को देख खुश हुए जिलाधिकारी

डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने किया गांवों का निरीक्षण
एकौना व अमरसीपुर में देखा FPO का काम
इन गांवों में नाबार्ड के द्वारा चलाए जा रहे हैं दो FPO
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में नाबार्ड व प्रोगेसिव रिसर्च फार्म आर्गनाइजेशन फॉर वेलफेयर के सहयोग से संचालित संवाद किसान उत्पादक समूह द्वारा संचालित एकौना व अमरसीपुर में चल रहे योजनाओं का निरीक्षण बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने किया।
इस दौरान उन्होंने किसानों समूह के सफल संचालन को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। सबसे पहले एकौना गांव में एफपीओ से जुड़े किसानों द्वारा जैविक खाद बनाने की विधि व उनके उत्पादन का अवलोकन किया। बड़े पैमाने पर उत्पादन व उसकी मार्केटिंग करने को कहा। इसके बाद अमरसीपुर में समूह द्वारा डेयरी, मत्स्य, मशीनरी उपकरण व सब्जी उत्पादन के कार्यों का अवलोकन किया। जहां नाबार्ड द्वारा बताया गया कि यह समूह लाभ में चल रहा है।

इस जानकारी पर सभी किसानों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड तनुज कुमार सेन बताया कि नाबार्ड के सहयोग से शहाबगंज ब्लाक में दो एफपीओ चल रहे हैं। जिसमें संवाद किसान उत्पादक समूह में 406 किसान हैं, जिनका शेयर 5 लाख 60 हजार रुपए जमा है। इस समूह प्रत्यक्ष रूप से 75 किसान विभिन्न कार्यों से जुड़कर लाभ कमा रहे हैं।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने एफपीओ किसानों का समूह है। जिसमें किसान जुड़कर एक दूसरे के उत्पादकों की खरीद विक्री करते हैं। लाभ का बंटवारा आपस में करते हैं। संवाद समूह का कार्य सराहनीय है। इस तरह का कार्य करने से अन्य किसानों में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने उपस्थित किसानों को चढ़कर समूह से जुड़कर कार्य करने की अपील किया, क्योंकि आने वाला समय समूह फार्मिंग का है।
इस मौके पर बीडीओ दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, संवाद के निदेशक जनार्दन सिंह, निदेशक कन्हैया सिंह, राजेश यादव, किसान बद्री यादव, लालजी मौर्य, अजय कुमार पाल, त्रिपुरारी, रमेश यादव, ग्रामप्रधान गुलफाम अहमद मिक्कू, सिरताज अंसारी, अभय सिंह, शमशाद अली उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*