जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एकौना व अमरसीपुर में FPO द्वारा संचालित कार्यों को देख खुश हुए जिलाधिकारी

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने एफपीओ किसानों का समूह है। जिसमें किसान जुड़कर एक दूसरे के उत्पादकों की खरीद विक्री करते हैं। लाभ का बंटवारा आपस में करते हैं। संवाद समूह का कार्य सराहनीय है।
 

डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने किया गांवों का निरीक्षण

एकौना व अमरसीपुर में देखा FPO का काम

इन गांवों में नाबार्ड के द्वारा चलाए जा रहे हैं दो FPO

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में नाबार्ड व प्रोगेसिव रिसर्च फार्म आर्गनाइजेशन फॉर वेलफेयर के सहयोग से संचालित संवाद किसान उत्पादक समूह द्वारा संचालित एकौना व अमरसीपुर में चल रहे योजनाओं का निरीक्षण बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने किया।

DM Chandauli Inspection

इस दौरान उन्होंने किसानों समूह के सफल संचालन को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। सबसे पहले एकौना गांव में एफपीओ से जुड़े किसानों द्वारा जैविक खाद बनाने की विधि व उनके उत्पादन का अवलोकन किया। बड़े पैमाने पर उत्पादन व उसकी मार्केटिंग करने को कहा। इसके बाद अमरसीपुर में समूह द्वारा डेयरी, मत्स्य, मशीनरी उपकरण व सब्जी उत्पादन के कार्यों का अवलोकन किया। जहां नाबार्ड द्वारा बताया गया कि यह समूह लाभ में चल रहा है।

DM Chandauli Inspection

इस जानकारी पर सभी किसानों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड तनुज कुमार सेन बताया कि नाबार्ड के सहयोग से शहाबगंज ब्लाक में दो एफपीओ चल रहे हैं। जिसमें संवाद किसान उत्पादक समूह में 406 किसान हैं, जिनका शेयर 5 लाख 60 हजार रुपए जमा है। इस समूह प्रत्यक्ष रूप से 75 किसान विभिन्न कार्यों से जुड़कर लाभ कमा रहे हैं।

DM Chandauli Inspection

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने एफपीओ किसानों का समूह है। जिसमें किसान जुड़कर एक दूसरे के उत्पादकों की खरीद विक्री करते हैं। लाभ का बंटवारा आपस में करते हैं। संवाद समूह का कार्य सराहनीय है। इस तरह का कार्य करने से अन्य किसानों में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने उपस्थित किसानों को चढ़कर समूह से जुड़कर कार्य करने की अपील किया, क्योंकि आने वाला समय समूह फार्मिंग का है।

DM Chandauli Inspection

इस मौके पर बीडीओ दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, संवाद के निदेशक जनार्दन सिंह,  निदेशक कन्हैया सिंह, राजेश यादव, किसान बद्री यादव, लालजी मौर्य, अजय कुमार पाल, त्रिपुरारी, रमेश यादव, ग्रामप्रधान गुलफाम अहमद मिक्कू, सिरताज अंसारी, अभय सिंह, शमशाद अली उपस्थित रहे।

DM Chandauli Inspection

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*