जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कई कार्यालयों की हुई चेकिंग, सब कुछ मिला अपडेट, कुछ भी गड़बड़ नहीं देख पाए अधिकारी

 जिलाधिकारी ने आज खुद कलेक्ट्रेट स्थित सहायक महानिदेशक निबंधक व उप निबंधक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
 

जिलाधिकारी-अपर जिलाधिकारी-उपजिलाधिकारियों ने की चेकिंग

औचक निरीक्षण में सब कुछ अच्छा देख पाए साहब

न कोई समस्या और न ही कोई शिकायत

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आज जिले के अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारियों को कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया था। जिसके अनुसार कई कार्यालयों की चेकिंग तो हुयी लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली।

 जिलाधिकारी ने आज खुद कलेक्ट्रेट स्थित सहायक महानिदेशक निबंधक व उप निबंधक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां पर सहायक महानिरीक्षक निबंधक अपने स्टाफ के साथ कार्यालय में उपस्थित मिले। इसके साथ ही उपनिबंधक कार्यालय का भी अवलोकन किया गया। कार्यालय में सभी अभिलेख व्यवस्थित पाए गए।

dm chandauli inspection

जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया गया। इस क्रम में सीसीटीवी कैमरा अपडेट मिला। इसके साथ ही पक्षकारों तथा त्रेता, विक्रेता व अधिवक्तागण से पूछताछ की गई, जिसमें उनके द्वारा कोई भी अनियमितता व परेशानी जाहिर नहीं की गई। कार्यालय का समस्त कार्य सुचारू रूप से पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय को साफ सुथरा रखने एवं पानी पीने की उचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया।

dm chandauli inspection

इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद कार्यालय पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर का औचक निरीक्षण किया गया।

dm chandauli inspection

उसके साथ साथ जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह द्वारा न्यायालय तहसील सदर कार्यालय का एवं उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी कार्यालय में बिचौलिए व दलाल नहीं पाए गए। सभी कार्यालय में अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*