जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अस्पताल की बन रही बिल्डिंग की होगी जांच, काम की खराब क्वालिटी पर डीएम का आदेश

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्य के गुणवत्ता तथा समय सीमा के भी काम पूरा नहीं हुआ तो संस्था के खिलाफ शासन में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
 

मेडिकल कालेज के काम में धीमी प्रगति से नाराज

डीएम ने दी संस्था व ठेकेदार को चेतावनी

जलनिकासी का इस्टीमेट बनाने का आदेश

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जिला चिकित्सालय में जलभराव और निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परिसर में किया जा रहे काम की गुणवत्ता और प्रगति के बारे में जब जानकारी लेनी चाहिए तो उनको संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसकी वजह से जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर करते हुए उसको चेक करने का फरमान जारी कर दिया।

DM Chandauli Inspection

 जानकारी में बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी ने काम की गुणवत्ता और बिल्डिंग के आउटर प्लास्टर और बीम के गैप को देखते हुए नाराजगी जाहिर की और कहा कि तत्काल इस संबंध में बीएचयू के आईटी के थर्ड पार्टी से जांच कराकर रिपोर्ट जांच मंगाई जानी चाहिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और मौजूदा ठेकेदार को कम के गुणवत्ता सुधारते हुए तेजी से काम करने का निर्देश दिया।

DM Chandauli Inspection

 जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्य के गुणवत्ता तथा समय सीमा के भी काम पूरा नहीं हुआ तो संस्था के खिलाफ शासन में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में लगातार हो रहे जल भराव की समस्या को देखने के बाद सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को तलब किया। मौके पर मौजूद अभियंता ने बताया कि बाहर के नाले की सफाई कर दी गई है, लेकिन अस्पताल में बाहर का पानी नहीं आ रहा है बल्कि यहां की सीवर लाइन ठीक नहीं होने के कारण यहां का पानी नहीं निकल रहा है।

DM Chandauli Inspection

 जिलाधिकारी ने मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था को शीघ्र ड्रेन के लिए इस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। जिला अधिकारी ने सीएमओ को एक पत्र लिखने के लिए निर्देशित किया था कि नेशनल हाईवे से बातचीत करके जल निकासी की समस्या को दूर किया जा सके।

DM Chandauli Inspection

 इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और अधिशासी अधिकारी को अस्पताल परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित करने की भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ अस्पताल की बिल्डिंग के निर्माण करने वाली कार्यालय संस्था के प्रतिनिधि में उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*