जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए जब नौगढ़ में डीएम के सामने रोने लगी विधवा, तब क्या किया जिलाधिकारी ने

डीएम ईशा दुहन ने वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा चंद्रप्रभा रेंज में श्रमिक शोषण की शिकायत के मामले में जांच बैठा दी है। उन्होंने डीएफओ रामनगर को सेंचुरी एरिया में हुए अवैध कटान  में संलिप्त वन अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है।
 

चंद्रप्रभा रेंजर की मनमानी पर डीएम नाराज

वन विभाग में हो रहे श्रमिक शोषण के मामले में बैठा दी जांच

पुलिस पर 3 हजार रुपए लेने का आरोप 

 

चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ विकास खंड के सभागार में शनिवार को आयोजित जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में आए 33  प्रार्थना पत्रों में यहां एक का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रार्थना पत्र संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए समाधान के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करते हुए आख्या उपलब्ध कराएं।

DM Chandauli Isha Duhan

आपको बता दें कि  डीएम के तेवर से अधिकारी हांफते नजर आए। डीएम ईशा दुहन ने वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा चंद्रप्रभा रेंज में श्रमिक शोषण की शिकायत के मामले में जांच बैठा दी है। उन्होंने डीएफओ रामनगर को सेंचुरी एरिया में हुए अवैध कटान  में संलिप्त वन अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है।

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के  गंगापुर गांव में शौचालय निर्माण में गोलमाल की शिकायत पर तत्कालीन पंचायत सचिव आशीष साहनी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। अमदहां चरनपुर गांव की विधवा   पार्वती ने शिकायत किया कि उनके पुत्र को पुलिस घर से जबरन उठा ले गई। कांस्टेबल आनंद कुंवर के द्वारा तीन हजार रुपए लेने के बाद छोड़ा गया।

DM Chandauli Isha Duhan
 कर्माबांध गांव की उर्मिला ने फरियाद किया कि जमीन संबंधी विवाद में उनके पड़ोसी ने काफी मारपीट की है, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएम सीओ आपरेशन से मुखातिब होते हुए नौगढ़ और चकरघट्टा के दोनों मामलों की जांच करने को कहा। बाघी गांव की तेतरी पत्नी संतु ने डीएम से फरियाद करते हुए रो पड़ी, उसने बताया कि मेरे बेटे को जहर देकर मेरी बहू का प्रेमी मार डाला पुलिस ने हत्यारे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। डीएम ने मामले की जांच कर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने को कहा।

 बजरडीहा गांव के प्रधान संजय यादव ने बताया कि कोटेदार राम बहाल के द्वारा एमडीएम का राशन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया। 

इस मौके पर सीएमओ युगल किशोर राय, उप प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह, एसडीएम आलोक कुमार, तहसीलदार सुरेश चंद्र, वनक्षेत्राधिकारी पीके सिंह, वनक्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन  एबीएसए नागेंद्र सरोज समेत  अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*