जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपने विदाई समारोह में भी एक बड़ा काम करके रुखसत हुयीं जिलाधिकारी ईशा दुहन, ऐसे दी गयी विदाई

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा बनाए गए टूरिज्म कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।        
 

जाते-जाते जिलाधिकारी ने कैलेंडर कर दिया जारी

 जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बना है टूरिज्म कैलेंडर

जिले में उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते दिखे अफसर

चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों  द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर अधिकारियों ने जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में चलो चंदौली अभियान, टूरिज्म को बढ़ावा देने के दृष्टिगत किये गए विशेष प्रयासों, जन कल्याणकारी एवं विकास कार्यों इत्यादि के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई। 

DM chandauli Isha Duhan

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद की बेहतरी के लिए पुरजोर प्रयास किये गए। योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया गया। जनसमस्याओं का ससमय समाधान सुनिश्चित किया गया। जनपद के सुदूर व पिछड़े क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के विषय में जन चौपालों के माध्यम से आमजन को उनके बीच पहुंचकर उन्हें जानकारी प्रदान करने के साथ ही लाभान्वित करने का कार्य किया गया।

इसके साथ साथ टूरिज़्म को बढ़ावा देने के दृष्टिगत ठोस प्रयास सहित अनेक कार्य किये गये। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रभावी कार्यान्वयन में जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही मीडिया व जनपदवासियों का अत्यंत सहयोग रहा।

DM chandauli Isha Duhan

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा बनाए गए टूरिज्म कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।        

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारीगण, समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*