ऐसे रहे हैं चंदौली जिले के बारे जिलाधिकारी ईशा दुहन के विचार, भविष्य के लिए किया ये वादा

जिलाधिकारी ईशा दुहन की चंदौली समाचार से खास मुलाकात
जिले के बारे में खुलकर बोलीं डीएम साहिबा
नए जिलाधिकारी से जता रखी है यह उम्मीद
जिले के लिए कर रही हैं ऐसा वादा
चंदौली जिले जिलाधिकारी ईशा दुहन के ट्रांसफर की खबर सुनने के बाद से ही लोग उनसे मिलने के लिए आने लगे। इस दौरान वह अपने जरूरी सामानों की पैकिंग कराने के लिए साथ साथ जरूरी फाइलों के निस्तारण के साथ साथ लोगों से मिलने जुलने का काम बुधवार की सुबह से ही जारी रखा। इस दौरान कई लोगों ने जिलाधिकारी के अचानक तबादले पर दुख जताया और जिलाधिकारी को जिले में किए गए सराहनीय कार्य के धन्यवाद भी दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ईशा दुहन ने चंदौली समाचार के प्रतिनिधि विनय तिवारी से खास बातचीत की और बताया कि अपने छोटे से और जिलाधिकारी के रूप में पहले कार्यकाल के दौरान अपनी ओर से बेस्ट देने की कोशिश की गयी। चंदौली जनपद में अपार संभावनाएं हैं, जिनके दम पर जिले को खास पहचान मिल सकती है। साथ ही जिले में विकास के लिए अपार संभावनाएं हैं, जिसके लिए उनसे जितना बन सका करने का भरपूर प्रयास किया।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि चलो चंदौली और प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत दूरस्थ गांवों में विकास कार्यों के पहुंचाने का कार्य उन्होंने शुरू किया था, उससे कुछ सरकारी अफसरों को परेशानी जरूर हो रही थी, लेकिन इसे जनता को लाभ मिल रहा था और सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी हो रहा था।

यह कार्य जिले की गरीब जनता एवं सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रयास किया गया था, जो कि पहले व दूसरे चरण में काफी सार्थक प्रयास रहा। इसके साथ ही साथ जनपद को पर्यटन के क्षेत्र में अपनी पहचान देने तथा उसका एक अलग लोगो जारी करके जिले को पर्यटन के नक्शे पर लाने की कोशिश शुरू कर दी है और उम्मीद है कि आने वाले अधिकारी उसको आगे बढ़ाएंगे। यह कार्य जनपद के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
जिले में अवौरटॉड के लिए शासन द्वारा धन भी अवमुक्त कर दिया गया है। यहां पर होने वाला काम अपने में एक मिसाल पेश करेगा। यह काम क्षेत्र में विकास के साथ ही साथ जनपद को एक अपनी अलग पहचान दिलाएगा। इसी सोच को लेकर मेरे द्वारा चंदौली को विकसित करने का कार्य किया गया था।
चंद्रप्रभा बांध की मरम्मत के लिए तैयारी करके वह जिले से जा रही हैं, लेकिन इसका लाभ जिले के लोगों को आने वाले साल में जरूर मिलेगा।
चंदौली जिले पर अति पिछड़ा जिला होने का ठप्पा लगा है। यहां अच्छे कार्य किए जाने की तमाम संभावनाएं और योजनाएं हैं। जिले की रेटिंग सुधारने की भरपूर कोशिश की गई। जिससे क्षेत्र में कई डेवलपमेंट के कार्य हुए हैं। जिले में आए धन का सही उपयोग करके जिले को और आगे बढ़ाया जा सकता है और जनपद को वाराणसी के जैसा डेवलप कर इसको नयी पहचान दी जा सकती है।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जिले के विकास कार्य को करने में सभी ने मेरा सहयोग किया है, जिसमें राजनीतिक दलों के साथ साथ, न्यायिक अफसरों और के साथ साथ जनता व चौथे स्तंभ के रूप में जानी जाने वाली मीडिया को हमेशा याद रखेंगी। सभी के सहयोग के कारण हम सभी लोग छोटी सी छोटी समस्याओं को संज्ञान लेकर उस पर कार्य करने का कार्य करने में सफल रहे।
जिलाधिकारी का कहना था कि विकास कार्यों और अपनी सोच के अनुसार आगे बढ़ा रहीं थी औऱ उनको उम्मीद है कि उनके ही बैच के आने वाले नए जिलाधिकारी उसको आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि वाराणसी में इस साल किया गया टेंट सिटी का कंसेप्ट, उनके द्वारा ही तैयार किया गया था, जब वह चंदौली में जिलाधिकारी बनकर चली आयीं तो उस कंसेप्ट पर उनके बाद के अफसरों ने काम किया और टेंट सिटी का काफी सराहनीय कार्य हुआ। उसी तरह चंदौली में भी काम होगा।
जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि अधिकारी आते जाते हैं, लेकिन क्षेत्र के बारे में जो विकास कार्य की गति शुरू हुयी है, उसे बरकरार रखना उनका दायित्व होता है। उनको उम्मीद है कि आने वाले अधिकारी विचार कर उसे आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि नए जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला कहीं ना कहीं और तेजी से आगे बढ़ेगा ऐसी शुभकामना है। साथ ही चंदौली जनपद की एक अलग पहचान बनेगी।
एक बार फिर से जिले की जनता को आभार प्रकट करना चाहेंगी, जिसने उनको बहुत प्यार दिया और हर कार्य में सहयोग दिया। मुझे जिलाधिकारी के रूप में काम करने का कम समय मिला और कम समय में यहां के लोगों का प्यार कभी नहीं भूलेगा। चंदौली जिला जिलाधिकारी के रूप में पहली पोस्टिंग के लिए हमेशा याद रहेगा। साथ ही वायदा किया कि भविष्य में जिले के लिए जब भी कुछ करने का मौका मिलेगा तो वह कभी पीछे नहीं हटेंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*