जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

...तो इसलिए हुयी चंदौली जिले में नए डीएम की तैनाती, जानिए असली कारण

बताया जा रहा है कि चंदौली की जिलाधिकारी ने शासन से 6 महीने का मातृत्व अवकाश मांगा है और इसी की वजह से उनको चंदौली जिले से मुक्त कर दिया गया है।
 

चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन के तबादले का राज

राजनीतिक कारणों से नहीं हटायी गयी हैं मैडम

इसलिए हुयी चंदौली जिले में नए डीएम की तैनाती

जानिए असली कारण


चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन के तबादले को लेकर तरह तरह के कयाल लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग उनको हटाए जाने की बात कह रहे हैं तो कुछ लोग यह बता रहे हैं कि राजनीतिक कारणों से कार्रवाई की गयी है, लेकिन हम आपको चंदौली जिले से हटाए जाने के असली कारण के बारे में बता रहे हैं।

हटा दी गयीं चंदौली जिले की जिलाधिकारी, निखिल टीकाराम की हो रही है तैनाती

सूत्रों की मानें तो जिलाधिकारी ईशा दुहन के तबादले को लेकर तमाम तरह की अटकलों का बाजार गर्म है, लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि उनको चंदौली जिले से हटाया नहीं गया है, बल्कि उन्होंने खुद इसके लिए अपने स्तर से पहल करते हुए अवकाश की मांग की है।

 बताया जा रहा है कि चंदौली की जिलाधिकारी ने शासन से 6 महीने का मातृत्व अवकाश मांगा है और इसी की वजह से उनको चंदौली जिले से मुक्त कर दिया गया है। इसीलिए इनकी जगह निखिल टीकाराम फुंडे को नया जिलाधिकारी बनाकर चंदौली जिले में भेजा जा रहा है।

http://chandaulisamachar.com/top-news-chandauli/know-about-new-dm-chandauli-nikhil-tikaram-funde/cid10046806.htm 

जिला अधिकारी चंदौली जिले में अपने कार्यकाल के दौरान अपनी लगातार की जाने वाले बैठकों और उसमें लिए जाने वाले फैसलों के लिए चर्चा में रही हैं। जिलाधिकारी साहिबा देर रात तक अधिकारियों को अपने आंखों के सामने देखना पसंद करती थीं, ताकि वह जिले के कामकाज में कोई कोताही न बरतें। इतना ही नहीं वह जन चौपाल लगाकर पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गयीं थीं। गांव तक जिला प्रशासन को ले जाने की यह पहल याद की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*