जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CM डैशबोर्ड पर खराब प्रदर्शन पर जिलाधिकारी सख्त, इन विभागों के जमकर लताड़ा

जिलाधिकारी ने बबुरी और बसनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं निर्माणाधीन एक्सीलेंस सेंटर के विलंबित कार्यों पर चिंता जताते हुए कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
 

 चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

कई विभागों की खामियों पर जताई नाराजगी

जानिए किन-किन अधिकारियों को मिली चेतावनी

चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (विकास) की समीक्षा और ₹50 लाख से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों पर कार्रवाई तय है।

 विद्युत विभाग को मिली सख्त चेतावनी
बैठक के दौरान विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ट्रांसफार्मर समय पर न बदलने, बार-बार हो रही बेवजह ट्रिपिंग, और अनियमित विद्युत आपूर्ति पर कड़ी नाराजगी जताई। अधिशाषी अभियंता विद्युत को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि विद्युत आपूर्ति निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होनी चाहिए और सभी तकनीकी गड़बड़ियों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

 प्रमुख योजनाओं की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के निर्देश
बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, आवास योजना ग्रामीण, जल जीवन मिशन, हर घर नल योजना, फैमिली आईडी, स्वच्छ भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, और नई सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत से जुड़ी परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की धीमी प्रगति पर भी असंतोष जताया गया और अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जल कनेक्शन कार्य को गति दी जाए। वहीं, फैमिली आईडी निर्माण में सहयोग हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

 निर्माण कार्यों में देरी पर कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस देने के निर्देश
जिलाधिकारी ने बबुरी और बसनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं निर्माणाधीन एक्सीलेंस सेंटर के विलंबित कार्यों पर चिंता जताते हुए कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए अनुदान राशि जारी की जा चुकी है, उन सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण कराया जाए।

 सिंचाई व्यवस्था में सुधार का आदेश
अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा को निर्देशित किया गया कि इस माह के अंत तक टेल तक सिंचाई जल पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए किसानों से नियमित संपर्क बनाए रखें, और संबंधित अधिकारी व बेलदार मैदान में भ्रमणशील रहें।

 B और C रैंकिंग पर जताई नाराजगी, समय पर फीडिंग का आदेश
बैठक में कई विभागों की बी/सी ग्रेड रैंकिंग पर जिलाधिकारी ने गंभीर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग खराब है, वे इसके कारणों की गहन समीक्षा करें और त्वरित सुधार लाएं। सभी विभागों को सीएम डैशबोर्ड पर समय से डेटा फीड करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने दो टूक कहा कि “अब कोई विभाग डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आना चाहिए।”

 जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य निष्पादन का आह्वान
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों की योजनाओं की निरंतर समीक्षा करें, और जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि जिले की विकास रैंकिंग में सुधार हो सके।

 बैठक में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारी
इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, पंचायत राज अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत और पीडब्ल्यूडी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सोशल सेक्टर से जुड़े अधिकारी, और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी की इस सख्त चेतावनी के बाद अब सभी विभागों के सामने समयबद्ध कार्य, गुणवत्तापूर्ण निष्पादन, और सीएम डैशबोर्ड पर बेहतर प्रदर्शन की चुनौती है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन से विभाग अपेक्षित सुधार कर पाते हैं और कौन कार्रवाई की जद में आते हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*