जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाढ़ और आपदा प्रबंधन को लेकर चंदौली प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

आकाशीय बिजली से बचाव हेतु लोगों को जागरुक किए जाने हेतु समस्त एसडीएम को निर्देशित किया। बाढ़ में प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्र का आंकलन कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित किया जाए। 
 

आपदा से बचाव को लेकर जिलाधिकारी ने की मीटिंग

बाढ़ संभावित गांवों की सूची तैयार करने का फरमान जारी

आपदा प्रबंधन के कार्यो में लापरवाही पर होगा तगड़ा एक्शन

चंदौली जिले के जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में बाढ़ राहत कार्य योजना तैयार किये जाने सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सम्बन्धित विभाग ठोस कदम के साथ बेहतर रणनीति बनाते हुए आपदा संबंधित कार्य करेंगे। 

आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि राहत कैंपों की स्थापना एवं संचालन संबंधित समस्त उप जिलाधिकारी तहसील स्तर पर अंतर्विभागीय बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया जाए। संभावित बाढ़ से प्रभावित गांव में नाव एवं मोटर बोट की व्यवस्था एवं अन्य संबंधित तैयारी सुनिश्चित कर लिया जाए। जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने हेतु जगहों का चिन्हांकन कर सुनिश्चित किया जाय।

DM Chandauli Meeting

उन्होंने आकाशीय बिजली से बचाव हेतु लोगों को जागरुक किए जाने हेतु समस्त एसडीएम को निर्देशित किया। बाढ़ में प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्र का आंकलन कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित किया जाए। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जल निगम, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों को मुख्य रूप से निर्देश देते हुए कहा कि अपनी-अपनी पूरी तैयारियां सुनिश्चित कर लिया जाए। 

DM Chandauli Meeting

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से संबंधित दवाओं की उपलब्धता एवं वैक्सिनेशन की उपलब्धता एवं तैयारी संबंधित जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि राहत शिविर में दवाओं की 24x7 उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे। 

उन्होंने बाढ़ की महत्वपूर्ण सूचनाओ को संबंधित अधिकारियों एवं बाढ़ क्षेत्रों से संभ्रांत लोगों को जोड़ कर वाट्सअप ग्रुप बनाए जाने के निर्देश दिए। ताकि गंगा नदी/डैम/गढ़ई नदी के जलस्तर एवं अन्य जरूरी जानकारी सभी को समय से पता चल सके। 

DM Chandauli Meeting

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को पिछले पांच वर्षों में प्रभावित गांवों एवं अन्य बाढ प्रभावित स्थलों की जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा कि आपदा कब और किस प्रकार आ सकता है इसके लिए सभी तैयारियों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित रखी जाए।  जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं उसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। 
 DM Chandauli Meeting
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त० रा० राजेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारीगण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम, जिला पंचायत राज अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, तहसीलदार, आपदा विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*