जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम साहब की मीटिंग, सीएम डैशबोर्ड पर शीर्ष रैंकिंग पर लाने की करें कोशिश

जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग में अपेक्षित प्रकट नहीं होने डीडी एजी पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक सायं काल मुख्य विकास अधिकारी को देने का निर्देश दिया।
 

मुख्य विकास अधिकारी ने की रामोत्सव की चर्चा

यूपी दिवस एवं गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने के दिए निर्देश

कृषि विभाग की खराब प्रगति पर नाराजगी जाहिर

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी की ओर कम रैंकिंग वाले विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा कर सारी पेंडेंसी समाप्त करने के कड़े निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग शासन स्तर पर निरंतर होती है और डैशबोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है, इसलिए अधिकारीगण इसकी महत्ता को समझते हुए अपने-अपने विभागों में क्रियान्वन योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर शत् प्रतिशत अपलोड करें, ताकि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद को शीर्ष स्थान प्राप्त हो सके।

dm chandauli meeting
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि वह प्रतिदिन सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग करें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गण सीएम डैशबोर्ड को बहुत ही गंभीरता से ले और जो भी डाटा सीएम डैशबोर्ड पर फीड किया जा रहा है, उसकी एक बार जांच जरुर कर लें और सही डाटा ही पोर्टल पर फीड करें, क्योंकि सीएम डैशबोर्ड की माननीय मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के द्वारा समीक्षा की जाती है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जीएम डीआईसी को अपने विभागीय योजनाओं के संबंध में विशेष  प्रयास करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खराब ट्रांसफार्मर 24 घंटे के समय सीमा के अंदर अवश्य बदल दिए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑपरेशन कायाकल्प के संबंध में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डीसी एनआरएलएम को पत्रावलियां गुम हो जाने के संबंध में संबंधित के खिलाफ तीन दिन के अंदर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए गए। इसके साथ ही श्रम विभाग में  पेंडेंसी अधिक होने पर श्रम विभाग के अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने की चेतावनी भी दी गई।

जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग में अपेक्षित प्रकट नहीं होने डीडी एजी पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक सायं काल मुख्य विकास अधिकारी को देने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने बैठक में कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पंचायती राज विभाग, जल निगम, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग आदि विभागों के विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन विभागों की रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर खराब चल रही है, वह अपने कार्य प्रगति पर विशेष फोकस रखते हुए शत प्रतिशत डाटा की फीडिंग सीएम डैशबोर्ड पर करना सुनिश्चित करेंगे ताकि उनकी रैंकिंग में सुधार हो सके।

dm chandauli meeting

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि यदि किसी भी अधिकारी को कोई समस्या हो वह मुख्य विकास अधिकारी व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए त्रुटि रहित डाटा फीडिंग करायें। सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग न करने वाले या गलत डाटा फीड करने वाले विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 
महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायालय, पीडी डीआरडीए, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*