जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम साहब ने कंट्रोल रूम के इंचार्ज को दिए टिप्स, हर एक से तैयारियों का लिया जायजा

चंदौली लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
 

जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे ने ली मीटिंग

सभी नोडल अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

आयोग की गाइड लाइन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

चंदौली लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को लोक सभा निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण,सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ही संपादित की जाय। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम पूरी क्षमता से कार्य करें। संबंधी गतिविधियों में तेजी लाएं।

DM Chandauli Meeting
बैठक के दौरान उन्होंने ने मतदान के 72 घण्टे, 48 घण्टे,  24 घण्टे तथा मतदान दिवस तक की जिम्मेदारियों एवं कार्यशैली पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि परमिशन के लिए जिन विभाग से संबंधित हो सिर्फ उनकी ही एनओसी प्राप्त की जाय अनावश्यक किसी विभाग से न मांगी जाय। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण समय से किया जाय। ईवीएम मशीन को ट्रैक करने हेतु निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकर लगवाना तथा सभी पीठाशीन अधिकारियों के मोबाईल में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए ऐप डाउनलोड करा कर संचालन के बारे में जानकारी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 833 बूथ वेव कास्टिंग हेतु चिन्हित किए गए है। जिनकी मॉनिटरिंग हेतु कलेक्ट्रेट में प्रत्येक विधानसभा वार चार-चार  टीवी सेट लगाए गए है।


बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ. केएस पाण्डेय समस्त कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*