जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी के साथ किसानों की समस्याओं व जरूरतों पर चर्चा, देखिए क्या कर पाते हैं अधिकारी

जिलाधिकारी ने किसानों को अधिक से अधिक प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने पर बल दिया, कहा कि किसी भी आपदा के समय किसानों को क्षतिपूर्ति की जा सके।
 

डीएम साहब के सामने किसानों ने गिनायी जरूरतें

एफपीओ ने की कंपनियों से कनेक्शन बढ़ाने की मांग

काला धान की समस्या भी एक बार फिर आयी सामने

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग की योजनाओं पराली प्रबन्धन, कृषि यंत्रों के वितरण की प्रक्रिया सहित अन्य कृषि संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुयी, जिसमें जिलाधिकारी ने सरकारी अफसरों के साथ-साथ किसानों के साथ कई जरूरी बातें साझा करते हुए निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु का आयोजन किया जाता है, जिसमें समस्त सम्बन्धित अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें व आपसी समन्वय स्थापित कर किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें।

DM Chandauli meeting

जिलाधिकारी ने किसानों को अधिक से अधिक प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने पर बल दिया, कहा कि किसी भी आपदा के समय किसानों को क्षतिपूर्ति की जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आप सभी के खेतों का डिजिटल क्राप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) कराया जा रहा है। सभी क्षेत्रों के सही-सही आकलन हो सकेगा, जिस पर कृषि विभाग एवं योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा।

सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा जनपद में उर्वरक की उपलब्धता व वितरण पर चर्चा की गयी। वर्तमान समय में यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद के गठित फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी (एफपीओ) का समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें एफपीओ के निदेशक एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी एफपीओ धान क्रय केन्द्र हेतु अनिवार्य औपचारिकता पूर्ण करें एवं अपने उत्पाद को रियायती दर एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए विक्रय करें, ताकि अधिक से अधिक लोग एफपीओ से जुड़ सकें।
शहाबगंज स्थित संवाद फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के निदेशक द्वारा मांग की गयी कि एफपीओ के बैठक में किसी बिजनेस एक्सपर्ट को बुलाया जाए, जिससे ग्रेडिंग, पैकेजिंग एवं ब्राडिंग की जानकारी सुगमतापूर्वक मिल सके।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान काला चावल समिति चन्दौली के महामंत्री विरेन्द्र सिंह द्वारा जनपद में रखे काला चावल के विक्रय व निस्तारण पर वार्ता की गयी।

      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक, अधिशासी अभियंता चन्द्र प्रभा, मूसा खाड, लघु सिंचाई, विद्युत, एआर कोऑपरेटिव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, कृषक रतन सिंह, दीनानाथ श्रीवास्तव, मणिदेव चतुर्वेदी, बलदाऊ जी, शैलेन्द्र पाण्डेय, नागेन्द्र तिवारी, संजय कुमार सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, सतीश चौहान, शेषनाथ यादव सहित अन्य कृषक एवं अधिकारीगण उपस्थित है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*