जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पोलिंग बूथों के बारे में डीएम साहब ने की नेताओं के साथ मीटिंग, मांगे सबके सुझाव

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की गयी कि उनके द्वारा मतदेय स्थलों की आलेख सूची के सम्बन्ध में कोई सुझाव व आपत्ति हो तो उसे लिखित रूप से आज ही उपलब्ध करा दे।
 

मतदेय स्थलों के संभजन तथा संशोधन संबंधित सुझाव

राजनीतिक दलों से मांगी आपत्ति

आपत्ति के निस्तारण हेतु राजनैतिक दलों के साथ DM ने की बैठक

चंदौली जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के संभजन तथा संशोधन संबंधित सुझाव तथा आपत्ति के निस्तारण हेतु राजनैतिक दलों के साथ बैठक जिलाधिकारी अनुश्रवण कक्ष में सम्पन्न हुई।

इसा बैठक में जिलाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में आयोग से प्राप्त कार्यक्रम एवं निर्देशों बताया गया तथा आलेख सूची पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की गयी कि उनके द्वारा मतदेय स्थलों की आलेख सूची के सम्बन्ध में कोई सुझाव व आपत्ति हो तो उसे लिखित रूप से आज ही उपलब्ध करा दे।

DM Chandauli Meeting

इस बैठक में सकलडीहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मा० विधायक  द्वारा बूथ नं0-225 प्रा०पा० डिग्घी के सोनकर, बनवासी व यादव बस्ती के लोग रेलवे लाइन के उस पर रहते है जबकि बूथ रेलवे लाइन के दूसरी तरफ बना हुआ है, जिसके कारण मतदाताओं को मतदान हेतु चार किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सामुदायिक केन्द्र पर पृथक बूथ बनाये जाने का लिखित सुझाव दिया गया। जिसे सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, पंडित दीनदयाल नगर को जाँच कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया सैयदराजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मा० विधायक द्वारा पूर्व में दिये गये सुझाव की प्रति उपलब्ध कराते हुये बताया गया कि इस पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है, जिसे उप जिलाधिकारी, सदर चन्दौली को भेजते हुये निर्देशित किया गया कि वे पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं के परिप्रेक्ष्य में जाँच कराकर बिन्दुवार आख्या उपलब्ध कराये। जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी द्वारा 380-मुगलसराय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के परिप्रेक्ष्य में लिखित रूप से 11 बिन्दुओं पर सुझाव व आपत्ति दी गयी, जिसे सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, पंडित दीनदयाल नगर, चन्दौली एवं उप जिलाधिकारी, सदर, चन्दौली को भेजते हुये जॉच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

DM Chandauli Meeting

इस बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा ई०आर०ओ० नेट पर प्राप्त डी०एस०सी० के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया और उनसे सहयोग किये जाने की अपेक्षा की गयी। कतिपय जनप्रतिनिधियों द्वारा यह शिकायत की गयी कि डुप्लीकेट नामों की सूची दी जाती है, किन्तु उस पर कार्यवाही नहीं होती है। इस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि इस प्रकार की आपके पास जो भी सूची हो उसे उपलब्ध कराये। इसकी शत-प्रतिशत जॉच कराकर कार्यवाही की जायेगी तथा कृत कार्यवाही से आपको अवगत भी कराया जायेगा।

DM Chandauli Meeting

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि मतदेय स्थलों का संशोधन प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ को मा०भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन हेतु भेजा जाना है।
अतः आपके जो भी सुझाव वआपत्ति हो आज ही लिखित रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दे ताकि उसकी नियमानुसार जाँच कराकर कार्यवाही कराते हुये समय से प्रस्ताव तैयार मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ को प्रेषित किया जा सके।

इस बैठक के दौरान मा० विधायक सकलडीहा प्रभुनारायण सिंह यादव, मा०विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, मा० सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव,जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, उप जिलाधिकारी विराग पांडेय, उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, उप जिलाधिकारी आलोक कुमार, तहसीलदार अजीत कुमार, नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*