जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की भावभीनी विदाई, 26 महीने के शानदार कार्यकाल को किया गया याद

जिला मुख्यालय पर भव्य विदाई समारोह आयोजित
जनप्रतिनिधियों-पत्रकारों व अधिकारियों ने दी विदाई
डीएम ने सहयोग के लिए सभी के साथ उद्यमियों और किसानों का प्रकट किया आभार
कई खट्टी मीठी यादें समेट कर जा रहे हैं डीएम साहब
चंदौली जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के अयोध्या स्थानांतरण के अवसर पर आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उनको भावभीनी विदाई दी गयी। शानदार समारोह को पूरी भव्यता एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया था, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने पहुंच कर जिलाधिकारी को भविष्य के लिए शुभकामना दी।

विदाई समारोह में जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को शुभकामनाएं देते हुए उनके 26 महीने के कार्यकाल की सराहना की। सभी ने एक स्वर में कहा कि जिलाधिकारी महोदय का 26 माह का कार्यकाल जनपद चंदौली के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और विकासपरक रहा है। उन्होंने प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ जनहित में अनेक कार्य किए हैं, जो हमेशा स्मरणीय रहेंगे।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने अपने संबोधन में चंदौली के जनप्रतिनिधियों, सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ बार एसोसिएशन, जिले की मीडिया और उद्यमियों, किसानों एवं नागरिकों और समस्त प्रशासनिक टीम के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि चंदौली आकांक्षी जनपद की श्रेणी से निकल कर विकसित जनपद में शुमार हो। साथ ही मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुरूप यह जनपद संपूर्ण प्रदेश के लिए एक मॉडल के रूप में स्थापित हो। उन्होंने कहा कि यह जनपद हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा। 26 माह के दौरान जिले की कई खट्टी मीठी यादें समेट कर जिले से जा रहा हूं। भविष्य कभी भी जिले के लिए कुछ भी करने का मौका मिला तो जरूर कुछ न कुछ करने की कोशिश करेंगे।
कार्यक्रम में अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, उद्यमियों एवं बार एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*