ट्रांसफर होने के बाद भी गांव में टिका है लेखपाल, पुलिस से पहले पहुंचते हैं गांव में, DM ने दिया जांच का आदेश
DM साहब ने SDM को सौंपी जांच
देखिए साहब किस तरह की करते हैं कार्रवाई
20 शिकायतों के बाद पहली बार मिला न्याय का आश्वासन
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर रोते हुए एक फरियादी राम अवतार ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाया। कहा जाता है कि राम अवतार ने करीब 20 बार संपूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस पर गुहार लगाया, लेकिन लेखपाल ने डीएम के आदेश का पलीता लगाते हुए मनमाने तरीके से काम किया।
आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का फरियादी चक्कर काट रहे हैं लेकिन आशा के अनुरूप न्याय नहीं मिल रहा है। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर राम अवतार अपने बहू माधुरी के साथ लिखित तहरीर देकर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को बताया कि मैं ग्राम तलपरा थाना अलीनगर की निवासी हूं। मेरे गांव का विपक्षीय विचार दिन मुकदमों के दौरान भी जबरिया तरीके से गली के रास्ते में निर्माण कर रहा है। उन्होंने डीएम से कहा कि इसकी शिकायत 112 पर करता हूं, तो पुलिस से पहले लेखपाल विजेंद्र यादव गांव में आ जाते हैं और विपक्षी लोगों का सहयोग करते हैं। जबकि लेखपाल बिजेंद्र यादव का चार महीना पूर्व तरपरा गांव से सिंधीताली गांव में ट्रांसफर हो गया है। ट्रांसफर होने के बाद भी तलपरा गांव लेखपाल आते हैं।
इस दौरान राम अवतार की बहू माधुरी कुमारी ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस से लेकर थाना दिवस पर 20 बार चक्कर लगाया, लेकिन अधिकारी नहीं सुने। प्रार्थना पत्र देने के बाद भी रिसीविंग तक नहीं दिया। उन्होंने कहा कि लेखपाल वीरेंद्र यादव का चार महीने पूर्व तरपारा गांव से सिंधिताली गांव में ट्रांसफर हो गया है। लेकिन विपक्षी का सहयोग करने के लिए पुलिस से पहले तरपरा गांव में आते हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पीड़ित व्यक्ति को भरोसा दिया कि आपको जांच करके न्याय दिया जाएगा। उन्होंने एसडीएम से कहा कि जांच में लेखपाल लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अब देखना है कि मनमाने लेखपाल के खिलाफ एसडीएम साहब कितनी इमानदारी से जांच करते हैं और कैसी कार्रवाई करते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*