जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम ने कसी शिक्षा विभाग की नकेल, विद्यालयों के रसोईयों का समय से भुगतान करने का फरमान

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में निर्माधीन हास्टल सहित अन्य की प्रगति संतोष जनक प्राप्त न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के साथ तत्काल बैठक करने के निर्देश दिए।
 

जिलाधिकारी ने कायाकल्प की दिलायी याद

कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी

काम पूरे नहीं हुए तो अगले महीने से रोक देंगे सबकी सैलरी

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने अवगत कराया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बचें हुए विद्यालयों में बाउंड्री निर्माण कार्य, फर्नीचर, दिव्यांग शौचालय आदि का निर्माण हो रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 19 पैरामीटर से असंतृप्त विद्यालयों में बाउंड्री वॉल, विद्युत संयोजन, फर्नीचर, जर्जर भवनों की नीलामी, दिव्यांग शौचालय संबंधित जो भी कमियां हैं, उसको जल्द से जल्द पूर्ण करें। जिन भी विद्यालयों में टाइलीकरण नहीं हुआ है, वहां कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करें एवं फर्नीचर की अनुपलब्धता की स्थिति में इसका ऑर्डर दें। जिस शौचालय में रनिंग टैप वाटर की व्यवस्था नहीं है, वहां एबीएसए बीडीओ से समन्वय कर उक्त कार्य को पूर्ण कराएं।

DM Chandauli Order

कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र एवं ऐसे अन्य विकास खंडों, जहां अभी कायाकल्प के कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं उनकी वास्तविक समस्या का पता लगाते हुए ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कायाकल्प के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनके लिए निर्धारित विद्यालयों की निरीक्षण कार्यों को अवश्य करने को कहा। इसके अलावा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों का बेहतर माहौल बनाने को भी कहा जिससे छात्र विद्यालय आने हेतु आकर्षित हो सके। साथ ही शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के साथ ही छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए।

DM Chandauli Order

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में निर्माधीन हास्टल सहित अन्य की प्रगति संतोष जनक प्राप्त न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के साथ तत्काल बैठक करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान  जिलाधिकारी ने 19 पैरामीटर पर खराब प्रगति करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों की सूची बनाने,सूची बना कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए साथ ही पूर्व सूचना के बाद भी बैठक में विद्युत विभाग,नगर पालिक,नगर पंचायत अधिशाषी अभियंता सहित अन्य अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं रसोईयों को समय से भुगतान के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  एसएन श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*