कल नहीं है सार्वजनिक अवकाश, सारे कार्यालय खुले रखने का है आदेश
शासन के आदेश पर कैलेंडर में घोषित गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर 5 दिसंबर का सार्वजनिक अवकाश निरस्त किया जाता है।
Wed, 4 Jan 2023

गुरू गोविन्द सिंह जयंती का सार्वजनिक अवकाश रद्द
पहले 5 जनवरी के लिए घोषित था अवकाश
जिलाधिकारी का आया आदेश
चंदौली जिले में गुरू गोविन्द सिंह जयंती का सार्वजनिक अवकाश 5 जनवरी के लिए घोषित किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। पांच जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश निरस्त रहेगा।
इस संदर्भ में चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन ने मंगलवार की देर शाम यह आदेश जारी करके सूचना प्रसारित करवा दिया है।
बताया कि शासन के आदेश पर कैलेंडर में घोषित गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर 5 दिसंबर का सार्वजनिक अवकाश निरस्त किया जाता है। इस दिन जिले के सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*