चंदौली डीएम की अनूठी पहल, जानिए दुर्घटनाओं रोकने के लिए क्या उठा रहे हैं कदम
सड़क के किनारे बेवजह गाड़ी खड़ी करने वालों की खैर नहीं
हर दिन किया जा रहा है चालान
हर दिन वसूले जा रहे हैं 2 से ढाई लाख
चंदौली जिले के बिहार बॉर्डर से वाराणसी को जाने वाले नेशनल हाईवे 19 पर आए दिन दुर्घटनाओं का दौर जारी रहता है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अनूठी पहल करते हुए हाईवे के किनारे खड़ी गाड़ियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक टीम गठित किया है। सड़क के किनारे खड़ी ट्रको को हटाने के लिए जुर्माने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्यवाही से जहां प्रतिदिन लगभग 2 लाख से ढाई लाख रुपए जुर्माने की रकम वसूली जा रही है वहीं अब दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगने लगा है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बिहार बॉर्डर से वाराणसी को जाने वाली नेशनल हाईवे 19 पर जनपद में आए दिन दुर्घटनाओं का दौर चल रहा है। अधिकतर दुर्घटनाएं हाईवे पर ट्रकों के साइड में खड़े होने के कारण होती है, जिसको संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने एक टीम बनाई जिसकी मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं ।
इस टीम में सहायक परिवहन अधिकारी, हाईवे की पेट्रोलिंग टीम और यातायात निरीक्षक शामिल हैं। हाईवे के सड़क पर खड़ी होने वाली ट्रकों की निगरानी हाईवे पर पेट्रोलिंग करने वाली टीम करती है यातायात निरीक्षक और सहायक परिवहन अधिकारी फोटो खींचकर जिला अधिकारी के व्हाट्सएप ग्रुप में डालते हैं। उसके बाद प्रति गाड़ियों पर 3000 से 4000 रुपये के जुर्माने की कार्यवाही की जाती है। यह जुर्बानी की कार्यवाही यातायात निरीक्षक व सहायक परिवहन अधिकारी दोनों लोग कर रहे हैं। हाईवे के किनारे खड़ी होने वाले ट्रकों पर प्रतिदिन 50 से 60 गाड़ियों से जुर्माना वसूला जा रहा है। इस कार्यवाही से जहां वाहन चालक अब सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने में कतरा रहे हैं वहीं दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगना प्रारंभ हो गया है।
इस संबंध में सहायक परिवहन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में दुर्घटनाओ को रोकने के लिए सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहनों को नहीं खड़ा होने देने के लिए यह पहल की गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। इस कार्यवाही से जहां वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है और दुर्घटनाओं पर अंकुश लग रहा है वहीं प्रतिदिन 50 से 60 गाड़ियों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*