जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सभी सहकारी समितियों पर होगी खाद की पर्याप्त व्यवस्था, लापरवाहीऔर कालाबाजारी करने वालों पर होगा एक्शन

जिले में उपस्थित थोक व फुटकर विक्रेताओं की उर्वरक परीक्षक द्वारा लगातार छापेमारी उर्वरक की उपलब्धता व कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहें।
 

खाद समाप्ति के पहले जरूर कर लें डिमांड

किसानों के उपलब्धता अनुसार भरपूर मात्रा में यूरिया-डीएपी खाद रखें उपलब्ध

लापरवाही बरतने वाले सचिव के खिलाफ तत्काल सुनिश्चित होगी कार्रवाई

खाद की कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ तत्काल लें एक्शन

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक में दिया आदेश 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जनपद के उर्वरक उपलब्धता वितरण एवं निकट भविष्य में फास्फेटिक एवं यूरिया उर्वरक की मांग की दृष्टिगत समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।  जिलाधिकारी ने सभी समितियां पर मांग के अनुरूप खाद की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाने का निर्देश दिया।

Dm chandauli order

जिलाधिकारी द्वारा सभी उर्वरक से संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्तर से किसानों को उर्वरक उपलब्धता में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जनपद में 01 अगस्त 2024 को यूरिया की 1000 MT की एक रैक आ चुकी है  दिनांक 04 अगस्त 2024 से पहले 1760 MT डीएपी की रेट आने की संभावना है जिसमें उर्वरक की मांग की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले में उपस्थित थोक व फुटकर विक्रेताओं की उर्वरक परीक्षक द्वारा लगातार छापेमारी उर्वरक की उपलब्धता व कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। इससे किसानों को उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

Dm chandauli order

किसानों से अधिक मूल्य लिए जाने पर होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस बात पर ध्यान जरूर दे कि कही भी किसी केंद्र पर किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा तो नहीं लिया जा रहा है या खाद की उपलब्धता हो और किसानों को न दी जा रही है। यदि ऐसा कुछ कहीं पाया गया तो जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई तय होगी।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व अभय कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह, जिला कृषि अधिकारी, ए आर कोऑपरेटिव, साधन सहकारी समितियों के सचिव एवं खाद विक्रेता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*