जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी को महसूस हुआ तालमेल का अभाव, अफसरों को मीटिंग में दी नसीहत

 बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के लंबित व बकाया बिलों का समस्त विभाग समय से भुगतान करना सुनिश्चित करें।  
 

विभागीय अधिकारियों का आपसी तालमेल कमजोर

 विकास योजनाओं व कार्यक्रमों में हो रही देरी

मीटिंग में डीएम साहब को मिली यह जानकारी तो दी नसीहत

इन अफसरों की कसी नकेल

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान अफसरों में तालमेल के अभाव में सरकारी योजनाओं का काम समय पर पूरा होता नहीं दिखा तो सारे अफसरों को नसीहत दी और बेहतर तालमेल के साथ काम करने का निर्देश दिया।

DM Chandauli Order

 बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के लंबित व बकाया बिलों का समस्त विभाग समय से भुगतान करना सुनिश्चित करें।  सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करें और दिक्कतों का समाधान करें। 

जिलाधिकारी ने जन समस्याओं व विभागीय कार्य समय सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित सुनिश्चित करें। नहरों में टेल तक पानी पहुंचने हेतु सिल्ट सफाई के कार्य की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्य सुनिश्चित किए जाने सिंचाई विभाग के अभियंता को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि ओ.डी.आर, एम.डी.आर, विशेष मरम्मत, नवीनीकरण की सड़कें, नई सड़कों का निर्माण चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य लक्ष्य के सापेक्ष गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयान्तर्गत कराना सुनिश्चित करें। 

सेतु निगम के अंतर्गत निर्माणाधीन सेतुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माणाधीन सेतुओं के निर्माण कार्य तेजी से कराते हुए पूर्ण कराया जाए। शासन इसके लिए बेहद गंभीर है। निर्माण कार्य गुणवत्ता व समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए,इसमें लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं होगी। 
         DM Chandauli Order


बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गो-आश्रय स्थलों से संबंधित समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के दृष्टिगत पशुओं को पेयजल का मुकम्मल प्रबंध रहे। सभी पशु आश्रय स्थलों पर चारा-पानी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रहे। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्त लंबित प्रकरणों का अविलंब समाधान कराते हुए शत-प्रतिशत कृषकों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। 

ग्राम पंचायतों में निर्मित हो रहे सामुदायिक शौचालय की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पूर्ण हो चुके सामुदायिक शौचालयों को महिला स्वयं सहायता समूहों को तत्काल हैण्ड ओवर कराने के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत हैंडपंपों का रिबोर व मरम्मत का कार्य अविलंब करा लिये जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। विशेषकर नौगढ़ क्षेत्र में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हेतु समुचित प्रबंध किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष आवास निर्माण में तेजी से कार्य कराने के निर्देश पीडी डीआरडीए को दिये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण एवं समया के अंतर्गत सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। 

जिलाधिकारी ने रिक्त व निलंबित कोटे की दुकानों का व्यवस्थापन नियमानुसार अविलंब कराने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए। मत्स्य विभाग की समीक्षा में मत्स्य तालाबों का लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पट्टे आदि का कार्य समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था,निराश्रित महिला एवं दिव्यांगजन पेंशन के शत-प्रतिशत लाभार्थियों की आधार सीडिंग का कार्य तेजी से सुनिश्चित कराने हेतु सोशल सेक्टर के अधिकारीगणों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत लंबित समस्त आवेदन पत्रों का सत्यापन कराते हुए लाभान्वित किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। लक्ष्य के सापेक्ष आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण तेजी से कराने के निर्देश दिए। कायाकल्प के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष समस्त विद्यालयों में निर्धारित अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तीकरण सुनिश्चित किया जाए। 

वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (ODOP), प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष स्वीकृत ऋणों का डिसबर्समेंट शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्तविभागीय प्रकरणों पर अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दृष्टिगत लक्ष्य के सापेक्ष समस्त कार्यों को समय से सुनिश्चित करें साथ ही नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित हो।
        


 बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक निदेशक मत्स्य सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, कार्यदायी एजेंसियों के अभियांतगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*