जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आ गया डीएम साहिबा का नया आदेश, अब ऐसे खुलेंगे स्कूल व कॉलेज

जिला अधिकारी ईशा दुहन ने शीतलहरी और ठंड के अत्यधिक बढ़ते प्रकोप के कारण जनपद में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के समस्त स्कूल कॉलेजों को 14 जनवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया है।
 

अब परीक्षाओं के लिए मानना होगा यह आदेश

डीएम साहिबा ने जारी किया है आदेश

कक्षा 8 तक स्कूल-कॉलेज 14 तक रहेंगे बंद


 

चंदौली जिले की जिला अधिकारी ईशा दुहन ने शीतलहरी और ठंड के अत्यधिक बढ़ते प्रकोप के कारण जनपद में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के समस्त स्कूल कॉलेजों को 14 जनवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही साथ शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री-बोर्ड और लिखित परीक्षाओं के साथ-साथ प्रयोगात्मक परीक्षाओं के मद्देनजर आदेश जारी किया है।

dm chandauli

बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं अन्य बोर्ड के द्वारा सत्र 2022-23 हेतु कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाओं के साथ-साथ प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। इसके मद्देनजर जनपद में कक्षा 9 से 12 तक के समस्त बोर्डों के समस्त विद्यालयों की कक्षाएं एवं परीक्षाएं 14 जनवरी तक प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक संचालित करने के निर्देश जारी किया जा रहा है।

 

इसके लिए जिलाधिकारी ने 7 जनवरी को आदेश जारी करते हुए सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों और विद्यालयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना भेज दी है, ताकि परीक्षाओं का आयोजन निर्देश के अनुसार हो सके। इसका पालन न करने वाले स्कूल कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*