बोर्ड परीक्षा की तारीख तय होते ही हुयी आपत्तियों की जांच करने वाली मीटिंग, अब SDM को मिली जिम्मेदारी
हाईस्कूल-इंटर बोर्ड की परीक्षा की तारीख जारी
जिले में 88 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
53 आपत्तियों के निस्तारण के लिए लगाए गए उपजिलाधिकारी
चंदौली जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल-इंटर बोर्ड की परीक्षा की तिथि निर्धारित करने के बाद अन्य कार्यों में तेजी देखी जा रही है। इस साल बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से नौ मार्च के बीच कराई जाने वाली है। जारी सूची के अनुसार पहले दिन सुबह की पाली में 8:30 से 11:45 तक हाईस्कूल की हिंदी और दूसरी पाली में 2:00 बजे से 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ जयप्रकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद ने बोर्ड परीक्षा की तिथियां की सूची जारी कर दी है। सूची जारी होते ही जनपद में बोर्ड की परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं। जनपद में पिछले वर्ष 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन इस वर्ष 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पिछले वर्ष की तुलना में 12 कम है। केंद्र ही नहीं परीक्षार्थियों की संख्या में भी कमी आई है। जहां पिछले वर्ष 100 केंद्र पर 67,180 परीक्षार्थी भाग लिए थे, लेकिन इस बार 64,257 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जो पिछले वर्ष की तुलना में 2923 परीक्षार्थी कम है।
10वीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बने 88 केंद्रों में से 53 विद्यालयों की ओर से आई आपत्तियों के निस्तारण के बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समिति की हुई बैठक हुई। इसमें सभी आपत्तियों स्वीकार कर जिलाधिकारी सभी उप जिलाधिकारियों को सत्यापन के लिए निर्देशित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक की गई। इसमें जिले भर से आई करीब 53 आपत्तियों के निस्तारण के लिए सभी तहसीलों को उप जिलाधिकारियों को सत्यापन के लिए निर्देशित किया गया है, जो मौके पर पहुंच विद्यालयों की आपत्तियों का सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद रिपोर्ट को निदेशालय भेजा जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*