जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

काम में ढीले लोगों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि, एडीओ पंचायत के वेतन रोकने का फरमान

समीक्षा के दौरान कंपोजित गड्ढे, सोपकिट तथा टॉयलेट का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम प्रगति प्राप्त होने पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एडीओ पंचायत का जब तक लक्ष्य के सापेक्ष 90%कार्य पूर्ण न कर लें तब तक उनका वेतन बाधित रखने के निर्देश दिया। 
 

 खण्ड विकास अधिकारियों से मांगी प्रतिकूल प्रविष्टि

एडीओ पंचायत के वेतन रोकने का आदेश

 काम पूरा करने पर ही मिलेगी सैलरी

दिव्यांग पेंशन की सत्यापन प्रक्रिया को 3 दिन में पूर्ण कराने का आदेश

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में ग्राम विकास एवं सामाजिक कल्याण विभागों की चिन्हित विषयों पर समीक्षा के साथ साथ स्वच्छ भारत मिशन की बैठक भी कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पेंशन, आवास, मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों अमृत सरोवर की खुदाई, सीढ़ी, रैम्प, एनआरएएम सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन की सत्यापन प्रक्रिया को 3 दिन में पूर्ण कराने, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 15 जून तक 2023 आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य, स्कूलों में बाउंड्री वॉल के कार्य को हर हालत में पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया तथा पेंशन सहित अन्य कार्यों में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारी से प्रतिकूल प्रविष्टि मांगा गया। 

dm chandauli

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

न जारी करें एडीओ पंचायत का वेतन
इसके साथ साथ जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन की बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कंपोजित गड्ढे, सोपकिट तथा टॉयलेट का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम प्रगति प्राप्त होने पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एडीओ पंचायत का जब तक लक्ष्य के सापेक्ष 90%कार्य पूर्ण न कर लें तब तक उनका वेतन बाधित रखने के निर्देश दिया। 

dm chandauli

जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्य के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर समय समय पर कार्य की प्रगति, गुणवत्ता सहित अन्य बिंदुओं की निगरानी कराई जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*