जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए कितना होता है डीएम के फरमान का असर, कितनी तेजी से बनती हैं सड़कें

 जिलाधिकारी  निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी एक महत्वपूर्ण बैठक में कई समस्याओं के तत्काल समाधान पर जोर दिया गया। 
 

काम करने के बजाय बहाने बना रहे हैं अधिकारी

लोकल समस्याओं को हल करने में नहीं दिखचता आपसी तालमेल

मीटिंग में डीएम ने तालमेल बढ़ाने पर दिया जोर

 कह-जनहित से जुड़ी इन सभी सड़कों पर तेजी से हो काम 

 

चंदौली जिले की सड़कों के निर्माण की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी नाराज चल रहे हैं। जनपद में सकलडीहा-सैदपुर मार्ग, चकिया मार्ग एवं हिंगुत्तर नादी रामगढ़-गुरेरा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी  निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी एक महत्वपूर्ण बैठक में कई समस्याओं के तत्काल समाधान पर जोर दिया गया। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अब तक की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को तेजी से कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों में तीव्रता लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़ी इन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को अवश्यकतानुसार नियमित समन्वय बैठकें आयोजित करने तथा भूमि अधिग्रहण, विद्युत खंभों के स्थानांतरण एवं वन विभागीय अनुमतियों से संबंधित लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।उन्होंने अंश निर्धारण संबंधी कार्यवाही 9 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले कारकों को तुरंत दूर किया जाए।

बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग,विद्युत विभाग, वन विभाग,राजस्व विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इन सभी अधिकारियों को आपस में तालमेल बढ़ाने और समस्याओं को तत्काल हल करके तेजी से काम कराने पर जोर दिया, ताकि सड़कों के निर्माण में बेवजह देरी न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*