चंदौली जिले में 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का डीएम ने दिया है आदेश, देखिए क्या होता आगे
जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने का फरमान
कहीं हवा-हवाई न हो जाए डीएम का ये आदेश
अफसर माने तो किसानों को मिलेगी राहत
चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने किसान दिवस और सिंचाई बंधु की संयुक्त बैठक के दौरान किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। बैठक में विशेष रूप से नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता और विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पंपों के संचालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई।

ट्रांसफार्मर बदलने का मिलेगा त्वरित समाधान
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जल जाता है, तो उसकी सूचना मिलने के 24 घंटे के भीतर उसे बदला जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति से वंचित न रहें।
नहरों में पानी की स्थिति पर समीक्षा
बैठक में अधिशासी अभियंता बंधी प्रखंड और अन्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि चकिया और नौगढ़ क्षेत्र में अधिकतर नहरें सुचारु रूप से चल रही हैं और किसानों को टेल तक पानी मिल रहा है। डिग्बी माइनर में अतिक्रमण की समस्या बताई गई, जिसके लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं। वहीं वाजिदपुर और धामिन माइनर में भी टेल तक पानी की उपलब्धता है।
हालांकि जिलाधिकारी ने स्वीकार किया कि नौगढ़ क्षेत्र में अब भी पानी की कमी बनी हुई है। उन्होंने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए ताकि नहरों को पूरी क्षमता से चलाया जा सके और किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके।

विद्युत आपूर्ति में रुकावट बनी समस्या
लघु डाल नहर प्रखंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि बलुआ और कुंडाकला पंप कैनाल में विद्युत बाधित होने के कारण संचालन प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा ककरैत पंप नहर का ट्रांसफार्मर जल चुका है और नेवाजगंज में विद्युत आपूर्ति की समस्या के कारण पंप बंद पड़ा है।
डीएम का सख्त रुख
डीएम ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी क्षेत्रों की पहचान कर अविलंब समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को सिंचाई के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो और खेती कार्य प्रभावित न हो।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






