जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में डीएम साहब ने कसी डॉक्टरों की नकेल, हर एक योजना पर ध्यान देने के निर्देश

जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के माताओं को निशुल्क भोजन उपचार सहित स्वास्थ इकाई पर 48 घंटे रुकने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित रखते हुए उन्हें रखा जाए। परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को लाभान्वित किया जाय।
 

सीएचसी मैढी के प्रभारी अधिकारी के खिलाफ एक्शन

चिकित्सकों एवं एंबुलेंस के ड्राइवरों की हर हफ्ते मीटिंग करने के निर्देश


  जननी सुरक्षा योजना के पेंडिंग भुगतान करने का फरमान

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान योजना, एम्बुलेंस व्यवस्था, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Health Department meeting

 प्रभारी अधिकारी सीएससी मैढी द्वारा टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में शिथिलता बरतने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए सकलडीहा और नियमताबाद को निर्देशित करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना का मानिटरिंग बेहतर ढंग से सुनिश्चित हो। जेएसवाई के लाभार्थियों की भुगतान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कहीं भी भुगतान पेंडिंग न रहे इसके लिए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। 

Health Department meeting

जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के माताओं को निशुल्क भोजन उपचार सहित स्वास्थ इकाई पर 48 घंटे रुकने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित रखते हुए उन्हें रखा जाए। परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को लाभान्वित किया जाय। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंडवार लक्ष्य के सापेक्ष चकिया, महमूदपुर, चंदौली एवं बरहनी के चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहां की कार्यों में लापरवाही न करें टीकाकरण कार्यक्रम में शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित रखें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि टीवी मरीजों को चिन्हित कर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग बेहतर कार्य करें, इसके अलावा जनपद स्तरीय अधिकारी जिनके द्वारा गोद लिया गया है वे लोग भी समय-समय पर जाकर मरीजों से मिले और दवाओं व पुष्टाहार एवं अन्य सामग्रियों को मरीजों को मुहैया कराते रहें।

 आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्डो में पंचायत सहायक एवं आशा वर्कर घर-घर जाकर शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि यह केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इससे लोगों को जागरूक करते हुए पात्र छूटे हुए लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उन्हें सरकार की योजनाओं एवं दवाओं से लाभान्वित किया जाए।

Health Department meeting

 102 व 108 एंबुलेंस सेवा की निर्बाध एवं समय सुलभता सुनिश्चित करते हुए मरीजों को सेवा उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि  चिकित्सकों एवं ड्राइवरों की हफ्ते में मीटिंग करते हुए ससमय मरीजों तक पहुंचने हेतु सुनिश्चित किया जाए। 
          
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री एस एन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त विकास खंड के बाल विकास परियोजना अधिकारी खंड विकास अधिकारी सीएचसी/पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*