मुख्यमंत्री के हैं ये खास निर्देश, डीएम साहब ने अफसरों को पढ़ाया पाठ
इन 15 कार्यों पर आज से फोकस करेंगे अफसर
देखिए कितना होता है निर्देशों का पालन
कहीं फिर से हवा-हवाई न हो जाए मुख्यमंत्री का निर्देश
चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने विगत 24 मई 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन किए जाने के संबंध में जनपद के अधिकारियों के साथ दिनांक 25 मई 2023 को देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करके मुख्यमंत्री के निर्देश की जानकारी दी और उपस्थित अधिकारियों को से कहा कि कार्यालय में समय से बैठने के अलावा फील्ड में जाकर योजनाओं व परियोजनाओं की जांच पड़ताल भी सभी अफसरों को करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री निर्देशों से अवगत कराते हुए कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार आइजीआरएस एवं जनसुनवाई की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाना चाहिए। शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बिल्कुल क्षम्य नहीं होगी।
जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, थाना स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन समय से कार्यालयों में बैठकर जनसुनवाई करें एवं शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं।प्रत्येक कार्यालय में शिकायत पंजिका अवश्य बनवा लिया जाए जिसको प्रतिदिन अपडेट किया जाए। शिकायतों के निस्तारण के फीडबैक हेतु सभी कार्यालयों में लैंडलाइन फोन अवश्य लगा लिया जाए।संबंधित अधिकारीगण अपने मुख्यालयों पर ही निवास करें।
अवकाश के दिनों को छोड़कर अधिकारीगण अपने कार्यालयों से ही कार्य करें। अधिकारी फील्ड में निकलकर विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति का पड़ताल करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी फील्ड में निकले एवं स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं की पड़ताल करें तथा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। पुलिस एवं संबंधित अधिकारीगण धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की बढ़ती ध्वनि को नियंत्रित करें। जनपद में अवैध बस एवं टैक्सी स्टैंड एवं अवैध वसूली को तत्काल बंद किया जाए। उचित स्थान का चयन कर रेगुलर स्टैंड की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग कत्तई न हो, प्रवर्तन की प्रभावी कार्रवाई कर सख्ती से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। ट्रैफिक जाम का कारण समझा जाए एवं इसका समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों व दुकानों में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।
मुख्यमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की अनियमितता या वसूली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अगर ऐसी कोई शिकायत मिली तो संबंधित को बख्सा नही जायेगा। जनपद में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग पूरी तरह से बंद हो। गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की कोई समस्या न आए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। गौशालाओं में पर्याप्त चारा- पानी, एवं छाया की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। गो तस्करी किसी दशा में न हो, इस पर सतर्क दृष्टि रहे। बाढ़ के दृष्टिगत समस्त तैयारियां 15 जून तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाए।
बैंकों का सीडी रेशियो दुरुस्त किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किया जाए। रोजगार मेलों का नियमित आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अनुशासित तरीके से कार्य करें ।जनसमस्याओं की सुनवाई एवं समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को अन्य और महत्त्वपूर्ण निर्देशों के विषय में अवगत कराते हुए उनके कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री एसएन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) श्री उमेश मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*