डीएम साहब ने ग्राम प्रधान का सीज किया खाता, ये हैं घोटाले के आरोप
चारी ग्राम प्रधान गीता देवी के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज
3 लोगों की कमेटी करेगी कार्यों का संचालन
इन शिकायतों की जांच में मिली है गड़बड़ी
चंदौली जिले की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में अनियमितता पर अपनी सख्ती दिखाते हुए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने चारी ग्राम प्रधान गीता देवी के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दिया है। गांव में विकास कार्य के संचालन के लिए ग्राम पंचायत सदस्यों की तीन सदस्य समिति गठित करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही साथ गांव के अन्य मामलों की भी जांच शुरू करके विस्तार से जांच की जाएगी।
गांव के संजय यादव व अन्य ग्रामीणों ने गांव के स्कूल में बेंच की खरीद, टाइल्स लगवाने, स्ट्रीट लाइट की खरीद में मानक की अनदेखी करने की शिकायत जिलाधिकारी से किया था। जिस पर डीएम ने सहायक निदेशक मत्स्य व अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा की दो सदस्य टीम का गठन कर जांच का निर्देश दिया था । टीम ने गांव का स्थलीय निरीक्षण किया और ग्राम प्रधान को नोटिस भेज कर अपना पक्ष रखने को कहा था ।
बताया जा रहा है कि चारी गांव के ग्राम प्रधान ने अपना पक्ष रखा, लेकिन स्ट्रीट लाइटों की खरीद में मानकों की अनदेखी और स्कूल में बेंच की खरीद के लिए केवल एक अखबार में टेंडर निकालने सहित अन्य कमियों के चलते जिलाधिकारी ने प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दिया और अपर कृषि निदेशक और अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग चंदौली को मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*