जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उद्यमियों की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता, जिलाधिकारी ने GM DIC को सौंपा जिम्मा

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीडीडीयू नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए अभियान चलाकर फागिंग की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।  
 

कागजों पर मीटिंग की न हो खानापूर्ति

सड़कों की समस्या पर दिया आश्वासन

नगर पालिका कराएगी फॉगिंग

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव पर एमओयू हस्ताक्षरित करने वाले एवं उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को रखा गया।

DM Chandauli

बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग अधिकारी द्वारा बैठक की पूरी तैयारी नहीं करके आने पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगे से विशेष ध्यान रखा जाए, बैठक से सभी संबंधित तैयारी सुनिश्चित रहे। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 की महत्वपूर्ण सड़कों को अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए मार्गों को चौड़ी किया जाय, ताकि भारी वाहनों को आने जाने में सहूलियत हो सकें।

DM Chandauli

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीडीडीयूनगर को निर्देशित करते हुए कहा कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए अभियान चलाकर फागिंग की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।  

DM Chandauli

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद और मुख्यमंत्री रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ऋण वितरण की प्रगति को उपयुक्त उद्योग को जिले में एलडीएम के सहयोग से तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहित उद्यमीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*