जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोनभद्र सांसद के ससुराल पहुंचे जिलाधिकारी, होरिला गांव में सवालों से घिर गए कई अफसर

इन शिकायतों पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जताई और विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिया कि गड्ढों को तत्काल भरवाया जाए और सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
 

बिजली का ट्रांसफार्मर महीनों से खराब

राशन की दुकान दूसरे गांव शाहपुर में अटैच

मोबाइल मेडिकल यूनिट तत्काल चालू करने का आदेश

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के इलाकों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने की हकीकत जानने सोमवार को डीएम चन्द्र मोहन गर्ग खुद गांवों में उतर पड़े। इस दौरान वे सोनभद्र सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार के ससुराल भी पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने खुले दिल से अपनी समस्याएं सुनाईं। डीएम ने तत्काल अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा— “ऐसे गांवों को मुख्यधारा से जोड़ना ही असली जिम्मेदारी है।” दौरे के दौरान ग्रामीणों में उत्सुकता के साथ-साथ उम्मीद भी साफ झलक रही थी कि शायद अब उनकी दशा बदल सके।

DM Chandauli

गांव में सवालों से घिर गए अफसर
होरीला गांव में पहुंचते ही लोगों ने जिलाधिकारी को घेर लिया और एक-एक कर अपनी समस्याएं गिनाने लगे। बिजली का ट्रांसफार्मर महीनों से खराब होने, कच्ची सड़क पर कीचड़ जमने और पीने के पानी के अभाव की शिकायतें लगातार सामने आईं। राशन की दुकान दूसरे गांव शाहपुर में होने से गरीब महिलाओं और बुजुर्गों को दूर तक पैदल चलकर राशन लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि यह समस्या बरसों पुरानी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शिकायतें सुनकर डीएम ने मौके पर ही अफसरों को फटकार लगाई और कहा— “पात्र लोगों की लिस्ट एक हफ्ते में तैयार होनी चाहिए, कोई भी गरीब आवास से वंचित न रहे।” उन्होंने चेताया कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

DM Chandauli

अधूरे कामों पर नाराजगी
संसद के पैतृक गांव मगरही पंचायत में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन की हकीकत उजागर की। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के बाद गड्ढे वैसे ही छोड़ दिए गए, जिनसे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बच्चों और बुजुर्गों के गिरने की घटनाएं भी कई बार हो चुकी हैं। सिंचाई की सुविधा न मिलने से किसानों को फसल बोने में दिक्कत हो रही है और उन्हें महंगे डीजल पंपों पर निर्भर रहना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि योजनाओं की शुरुआत तो होती है, लेकिन पूरी नहीं होती। इन शिकायतों पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जताई और विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिया कि गड्ढों को तत्काल भरवाया जाए और सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उन्होंने कहा कि अधूरे काम सरकार की छवि खराब करते हैं और जनता का भरोसा तोड़ते हैं।

DM Chandauli
मोबाइल की नहीं बजती है घंटी
गांव में स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति जानने पर महिलाओं ने बताया कि मामूली बुखार या बीमारी में भी उन्हें ब्लॉक मुख्यालय तक जाना पड़ता है। कई बार समय पर इलाज न मिलने से हालात बिगड़ जाते हैं। बच्चों के टीकाकरण और प्रसव जैसी जरूरी सुविधाओं के लिए भी महिलाओं को कठिनाई झेलनी पड़ती है। इसी तरह मोबाइल नेटवर्क की समस्या इतनी गंभीर है कि कॉल करने के लिए लोगों को घर से बाहर निकलकर ऊंचे स्थान पर जाना पड़ता है। पढ़ाई करने वाले बच्चों और ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले युवाओं के लिए यह सबसे बड़ी समस्या है। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को मोबाइल मेडिकल यूनिट तत्काल चालू करने और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नेटवर्क की समस्या का स्थायी हल निकालने के लिए दूरसंचार कंपनियों से समन्वय किया जाए।

DM Chandauli

 “हर दौरे में दिखाइए दो गांव”
दोनों गांवों की हालत को देखकर जिलाधिकारी ने अफसरों को साफ चेतावनी दी कि अब सिर्फ बैठकों और कागजों में योजनाएं बनाने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा “कागजों से बाहर निकलकर जमीनी हकीकत देखें। जब भी मैं नौगढ़ आऊं, मुझे ऐसे दो गांव जरूर दिखाइए जहां अब तक सुविधाएं नहीं पहुंची हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि नौगढ़ और आस-पास के गांवों की भौगोलिक स्थिति भले ही चुनौतीपूर्ण हो, लेकिन यह बहाना नहीं बन सकता। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि दुर्गम इलाकों में भी उतनी ही सुविधाएं दी जाएं जितनी शहरों में मिलती हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर वे ईमानदारी से काम करेंगे तो गांव की तस्वीर बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

DM Chandauli

जिलाधिकारी का यह दौरा प्रशासनिक दृष्टि से जितना अहम था, उतना ही राजनीतिक मायने भी रखता है। क्योंकि यह सोनभद्र सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार के ससुराल और पैतृक गांव दोनों का निरीक्षण था। गांव के लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सांसद और प्रशासन के तालमेल से अब उनके गांव में विकास की नई बयार बहेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार और लेखपाल भी मौजूद रहे और उन्हें भी जिलाधिकारी ने साफ संदेश दिया कि गांवों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना ही असली प्राथमिकता है।

DM Chandauli

DM Chandauli

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*