धान खरीद की मीटिंग में फिर से धान खरीद की चिंता, FCI की कसी नकेल
धान खरीद की समीक्षा मीटिंग
धान खरीद का लक्ष्य पूरा करने की चिंता
भारतीय खाद्य निगम कर रहा है लापरवाही
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद से सम्बन्धित बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान एजेंसीवार धान खरीद, मिलों को धान प्रेषण, भारतीय खाद्य निगम डिपो में सीएमआर व चावल के सम्प्रदान एवं किसानों को किये गये भुगतान की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा मण्डी समिति द्वारा किसानों को किये गये कम भुगतान पर रोष व्यक्त करते हुए तीव्रता से भुगतान कराये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा में भारतीय खाद्य निगम की खरीद की गति कम पाये जाने पर क्रय प्रभारी, भारतीय खाद्य निगम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि खरीद में तेजी लाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त एजेंसियों को धान को तेजी से चावल मिलों को प्रेषण एवं सी0एम0आर0 का सम्बन्धित डिपो में तीव्रता से प्रेषण कराये जाने के निर्देश दिये गये। विपणन शाखा के धान क्रय केन्द्रों पर भण्डारित धान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर डिप्टी आरएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिदिन धान क्रय केन्द्रों से धान का प्रेषण कराया जा रहा है तथा उसकी दैनिक रूप से समीक्षा भी की जा रही।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कम सीएमआर का सम्प्रदान करने वाले केन्द्रों को चिन्हित कर उनके अतिरिक्त कॉटे वापस लिये जाने पर विचार किया जायेगा अन्यथा एजेंसियॉ सी0एम0आर0 का सम्प्रदान त्वरित गति से करायें। भारतीय खाद्य निगम डिपो, व्यासनगर में सीमित भण्डारण क्षमता होने तथा वर्तमान में 80 प्रतिशत से अधिक क्षमता भरी होने से सीएमआर सम्प्रदान प्रभावित होने के विषय पर डिप्टी आरएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी के स्तर से महाप्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, लखनऊ को सीएमआर हेतु स्थान उपलब्ध कराये जाने हेतु कम से कम 03 रैक प्रेषित कराये जाने के सम्बन्ध में अनुरोध पत्र प्रषित किया गया है। बैठक के दौरान डिप्टी आरएमओ द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि खाद्य विभाग के पोर्टल पर यह व्यवस्था कर दी गयी है कि किसानों द्वारा कराये जाने वाले गेहूं/धान पंजीकरण में अब प्रत्येक पारिवारिक सदस्य अपने-अपने सम्बन्धित हिस्से का अलग-अलग पंजीकरण करायेंगे।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा धान का प्रेषण, सी0एम0आर0 का सम्प्रदान एवं किसानों को उनकी निर्धारित धनराशि का भुगतान तीव्रता से कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) व जिला खरीद अधिकारी अभय कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता, जिला प्रबंधक, पीसीएफ, क्रय प्रभारी, भारतीय खाद्य निगम एवं सचिव मण्डी समिति उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*