जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तहसील चकिया में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, केवल 3 मामलों का हुआ निस्तारण

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अंदर प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित हो। साथ ही फोन कर शिकायकर्ता से निस्तारण का फीडबैक अवश्य लिया जाय।
 

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 50 शिकायतें

जिलाधिकारी ने मातहतों को दिया निर्देश

भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का तत्काल हो निस्तारण

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील चकिया सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। 

dm in samadhan diwas
जिलाधिकारी ने इस दौरान एक-एक फरियादी की समस्या सुनकर उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है अतः समस्त अधिकारीगण पूरी गंभीरता से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। 
           dm in samadhan diwas
जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व व भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का मौके पर जाकर फौरन निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की शिकायतों का टालमटोल कत्तई न करें। उनका नियम सम्मत समाधान फोरम सुनिश्चित किया जाए। ब्लॉक तहसील थाने आपस में समन्वय से कार्य करते हुए जन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों, तहसील, ब्लाक, थानों एवं कार्यालयों पर पर्याप्त साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। 
       dm in samadhan diwas
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अंदर प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित हो। साथ ही फोन कर शिकायकर्ता से निस्तारण का फीडबैक अवश्य लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च स्तर से भी शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया जाता है अतः शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित हो। जन शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता एवं लापरवाही कत्तई क्षम्य नहीं होगी।
        dm in samadhan diwas
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 50 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, उप जिलाधिकारी चकिया, उपनिदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता चन्द्रप्रभा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पीओ डूडा, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, सोसल सेक्टर के अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी चकिया एवं शहाबगंज सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*