जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ CHC में न्यू बोर्न स्टेपलाईजेशन यूनिट की हुई स्थापना, DM ने फीता काटकर किया शुभारंभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ में न्यू बोर्न स्टेपलाईजेशन यूनिट की स्थापना हुई है। आज जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा दीप प्रज्वलित व फीता काटकर शुभारंभ किया गया। 

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिलेगी बेहतर सुविधा

नौगढ़ CHC में नवजात बच्चों के उपचार में मदद

कम वजन वाले बच्चों का बेहतर होगा इलाज

 

चंदौली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ में न्यू बोर्न स्टेपलाईजेशन यूनिट की स्थापना हुई है। आज जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा दीप प्रज्वलित व फीता काटकर शुभारंभ किया गया। 

DM Inaugurated New Born Staplization Unit


इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि इस यूनिट के अर्न्तगत चार रेडिएण्ट वार्मर, दो फोटो थेरेपी यूनिट एवं चार ऑक्सीजन कान्सनटेटर की सुविधा है। इस यूनिट का इस्तेमाल शिशु जिनका अत्यधिक कम वजन पीलिया इत्यादि के इलाज करने के लिए किया जायेगा। 

DM Inaugurated New Born Staplization Unit


जिलाधिकारी ने उसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने अस्पताल की आपरेशन रूम, ओपीडी सहित अन्य का निरीक्षण कर मरीजों से मिल रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

 

DM Inaugurated New Born Staplization Unit


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपराजिता सिंह डिविजनल कोआर्डिनेटर, एन.आई. एवं आलोक कुमार राय डिविजनल हेल्थ कोआर्डिनेटर यूनिसेफ के द्वारा संपन्न किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*