जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बोदलपुर गांव में डीएम साहब की जन चौपाल, केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

जिलाधिकारी के समक्ष पेयजल के लिए कुछ समस्याएं बताई गई जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हैंडपंप या वैकल्पिक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। 
 

राजस्व संबंधित समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश

ग्राम चौपाल के माध्यम से लोगों को लाभांवित करें

जिलाधिकारी ने कई समस्याओं को दूर करने का दिया आदेश
 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी द्वारा नौगढ़ ब्लॉक के बोदलपुर गांव में जन चौपाल लगाकर राजस्व से संबंधित मामलों का निस्तारण करने का कार्य किया गया, जिसमें जिला अधिकारी ने फरियादियों से एक-एक करके समस्याओं को सुनने तथा उसका त्वरित निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होगा तो लापरवाही मानते हुए उन व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


बता दें कि नौगढ़ ब्लॉक के ग्राम-बोदलपुर में जिलाधिकारी  निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्ति अधिक से अधिक लाभ उठायें। जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

DM Jan Chaupal

 निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर कृत कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। चौपाल में अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

 जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाला हर व्यक्ति किसान है। किसानों के समस्याओं का निराकरण ग्राम की चौपाल पर तत्काल होना चाहिए। कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का फायदा मिले राज्य की सरकार आमजन के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। जिलाधिकारी के समक्ष पेयजल के लिए कुछ समस्याएं बताई गई जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हैंडपंप या वैकल्पिक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। 

DM Jan Chaupal

इसके अलावा जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री के द्वारा हर घर नल जल योजना का क्रियान्वयन से अब ग्रामीणों को दिक्कत नहीं आएगी। इसके लिए तेजी से कार्य चल रहा है। 


      
  जिलाधिकारी ने वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज, उद्यान विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य स्टालों का निरीक्षण कर योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एआर कॉपरेटिव, ब्लाक प्रमुख नौगढ़ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*