जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आंगनवाड़ी की योजनाओं पर DM साहब का जोर, इन कार्यों पर ध्यान देने का फरमान

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नान स्कूल गोईंग किशोरी बालिकाओं के आयरन गोली वितरण उपभोग एवं अभिलेखीकरण पर सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया ।
 

बाल विकास विभाग की सभी सेवाओं की समीक्षा

योजनाओं के बेहतर प्रगति के लिए निर्देश

नए आंगनवाड़ी बनाने के कार्य में तेजी लाने की सलाह   

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण कन्वर्जेंस समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी और उसमें ज़िला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने संभव अभियान की प्रगति, पोषण ट्रैकर एप पर वजन गृहभ्रमण वजन सामुदायिक गतिविधियों तथा राशन वितरण की फीडिंग की माह अगस्त 23 की स्थिति से अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारीयों को निर्देशित किया कि पोषण ट्रैकर एप पर सभी बिंदुओं पर शत प्रतिशत फीडिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराये तथा राशन वितरण की फीडिंग प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय।

DM Meeting

जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकास खण्ड में चयनित आंगनबाड़ी केंद्र लर्निंग लैब के निर्माण के लिए सभी संबंधित खंड विकास अधिकारियों तथा ज़िला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि समयबद्ध तरीके से 25 सितंबर तक लर्निंग लैब का काम पूरा कर ले। बरहनी विकास खंड से विगत दो माहों में सैम बच्चों के संदर्भ न किये जाने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि ये स्थिति स्वीकार करने योग्य नहीं है। इसके संबंधित उत्तरदायी आर.बी.एस.के. टीम के चिकित्सकों तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी बरहनी से वार्ता की जाय।

ज़िला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जून माह में पोषण पुनर्वास केंद्र चकिया में कुल 19 सैम बच्चों को चिह्नित कराया गया तथा बेड आकुपेंसी रेट 85.80% रही। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संभव अभियान में चंदौली जनपद का कुल कंपोजिट स्कोर 66 रहा, जिसे संभव अभियान के समापन होने तक शत प्रतिशत लक्ष्य पाने का पूर्ण प्रयास जारी रखें जाय।

जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी सहित निर्देशित किया कि बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा सैम बच्चों की जो भी सूची उपलब्ध करायी जाती है। उसका ई-कवच पर शत प्रतिशत फीडिंग तथा फालोअप करायें तथा इसका विवरण बाल विकास परियोजना अधिकारियों को भी उपलब्ध करायें।

DM Meeting

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नान स्कूल गोईंग किशोरी बालिकाओं के आयरन गोली वितरण उपभोग एवं अभिलेखीकरण पर सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया ।

अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया एवं निर्देशित किया गया कि सभी कार्यदायी संस्था आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण का लक्ष्य 15 अक्टूबर तक एवं सभी अवशेष निर्माण कार्य 30 सितंबर तक हर हालत में पूरा करना सुनिश्चित करें।

आजीविका मिशन द्वारा संचालित टीएचआर उत्पादन एवं वितरण की निरंतरता बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद चंदौली में संचालित सभी टीएचआर उत्पादन केंद्र शत प्रतिशत हर माह उत्पादन का लक्ष्य हासिल करें तथा अगले महिने की बैठक में प्रतिदिन के उत्पादन तथा वितरण के विवरण के साथ उपस्थित रहे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिका के पीएलआई-1 एवं 2 के 93 प्रतिशत भुगतान से समिति को अवगत कराया ।  

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय,बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दुबे, खाद्य रसद आपूर्ति अधिकारी, डीसी मनरेगा आजीविका मिशन के अधिकारियों सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी अधिकारी पोषण पुनर्वास केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे तथा मंडल कोआर्डिनेटर यूनिसेफ तथा टीएसयू के अजय परमार विफ्स कार्यक्रम की सुनीता सिंह मंडल कन्सल्टेंसी न्यूट्रीशन इंटरनेशनल भी उपस्थित रही  ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*