जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वोटर लिस्ट व ईवीएम मशीनों को लेकर डीएम ने की राजनेताओं के साथ मीटिंग, ये तय हुए कार्यक्रम

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण चेक लिस्ट के अनुसार समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
 

10 जनवरी से होगी वोटिंग मशीनों का प्रदर्शन

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व संशोधन का भी काम

25 जनवरी से वैन चलाकर होगा ईवीएम का प्रचार

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण चेक लिस्ट के अनुसार समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। अर्हता तिथि 1-1-2024 के आधार पर होने वाले निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में समस्त संबंधित अधिकारियों व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा  अपेक्षा की गयी कि यदि अभी भी यदि कोई अहर्ता मतदाता पंजीकरण से छूटे है, मृतक या  डुप्लीकेट हैं, तो उनका आवेदन पत्र दिनांक 06-01-2024 तक जमा करा दें। ताकि उनके नाम अन्तिम निर्वाचक नामावली में मुद्रित हो आयोग के निर्देश के क्रम में सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि एफ.एल.सी. ओके मशीनों से 5 प्रतिशत मशीनें ईवीएम व वीवी पैट के प्रदर्शन एवं मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु ईएम एस सॉफ्टवेयर पर इण्ट्री करते हुये निकाली जानी है तथा इन मशीनों को पृथक से बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखते हुये उसकी सूची आपको उपलब्ध करायी जायेगी। 

आयोग के निर्देश के क्रम में दिनांक 10-01-2024 से जनपद मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर ईवीएम  व वीवीपैट के प्रदर्शन के सम्बन्ध में भी राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया। उनसे यह अपेक्षा की गयी कि आप स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मशीनों को रखे जाने हेतु सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि तहसील स्तर पर ही स्ट्रांग रूम बनाकर इसे रखा जाये और पुनः अगले दिन उसे प्रदर्शन हेतु निकाला जाये। 

DM Meeting For voter list


इस हेतु सम्बन्धित तहसीलदार को नोडल अधिकारी नामित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार जनपद मुख्यालय पर प्रदर्शन हेतु रखी जाने वाली मशीन को रखवाने एवं पुनः प्रदर्शन हेतु निकाले जाने हेतु अतिरिक्त उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट को नोडल अधिकारी नामित किया गया अग्रेत्तर दिनांक 25-01-2024 से जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईवीएम / वीवीपैट के प्रदर्शन हेतु एलईडी वैन को चलाये जाने के सम्बन्ध में भी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।

अन्त में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की गयी कि पुनरीक्षण कार्य के परिप्रेक्ष्य में किसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बीएलओ / सुपरवाइजर्स अथवा अन्य अधिकारी के कार्यों से आप असंतुष्ट हो अथवा आपकी को शिकायत हो या कोई जानकारी चाहिए हो तो अवगत करायें। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अब तक कराये गये कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की गयी।

जिलानिर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि फार्मों के गुणवत्तापरक निस्तारण की कार्यवाही समय से सम्पादित करायें तथा पुनरीक्षण की बढ़ी हुई अवधि में अधिक से अधिक फार्मों का कलेक्शन कर उसका निस्तारण सुनिश्चित करायें। यह भी ध्यान में रखा जाये कि किसी भी दशा में सही मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली से अपमार्जित न हो।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा दिनांक 03-01-2024 को आयोजित वीडियो कांफ्रेन्सिग में प्राप्त निर्देश के क्रम में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पूर्व में भेजी गयी टीआईपी का अवलोकन कर उसे पुनः संशोधित करा लें। इसमें जिन बूथों पर औसत से कम मतदान हुआ है अथवा जहाँ पर स्टेट औसत से कम या अधिक मतदान हुआ है, उसका
अवलोकन करते हुये इसे पुनः तैयार करायें।

उक्त के अतिरिक्त यह भी निर्देश दिये गये कि स्वीप कार्ययोजना के अन्तर्गत प्रत्येक दिवस अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये तथा उससे सम्बन्धित फोटाग्राफ्स एवं वीडियो वाट्सअप ग्रुप पर शेयर किये जाएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*