जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण और मुआवजे देने पर डीएम साहब का जोर, अफसरों को ये हैं आदेश

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे  ने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है, कार्यदाई एजेंसियां उन पर फौरन कार्य करते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें।
 

इन परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण में हो तेजी

परियोजना के अफसरों की कसी नकेल

मुआवजे के भुगतान में कोताही न बरतने का आदेश

जानिए किन किन योजनाओं में होगा जमीन का अधिग्रहण तेज


चंदौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जनपद में विभिन्न परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण व पुनर्ग्रहण एवं कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विभिन्न परियोजनाओं हेतु आवश्यक भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई में तेजी से कार्य किया जाए। लंबित पत्रावली पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। 

DM Meeting

इसके साथ ही साथ प्रभावित काश्तकारों को नियमानुसार उनके मुआवजों का  भुगतान तेजी से सुनिश्चित किया जाए, जिससे प्रदेश एवं केंद्र सरकार की परियोजनाओं पर अपेक्षित प्रगति लाते हुए शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।

 जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित काश्तकार अपने आवश्यक अभिलेख भूलेख कार्यालय में जमा कर यथाशीघ्र भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।  बैठक के दौरान डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, भारतमाला परियोजना, निर्माणाधीन रेलवे उपरिगामी सेतुओं, रिंग रोड आदि  परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। 

DM Meeting

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे  ने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है, कार्यदाई एजेंसियां उन पर फौरन कार्य करते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें। जिन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, उन पर तेजी से कार्य कराते हुए समयसीमा के अंतर्गत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित हो।

DM Meeting

इस बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी उमेश  मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाईके राय, उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार गण, संबंधित विभागों के अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी, जल निगम, सहित अन्य कार्यदाई एजेंसियों के अभियंता गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*