जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का किया शुभारंभ, जानिए क्या है इसका कॉसेप्ट

डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक पर ब्लड टेस्ट मात्र तीन से पांच मिनट में हो जाएगा। इसके लिए 30 से 40 रुपये शुल्क तय है।
 

ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस से होगा इलाज

मात्र तीन से पांच मिनट में हो जाएगा ब्लड टेस्ट

जानिए और कौन-कौन सी मिलेगी सुविधा

प्रदेश सरकार और ओबडू की ओर से मिलेगी सेवा

चंदौली जिले में बीएसएनएल कार्यालय के पास शुक्रवार को डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का शुभारंभ किया। कहा कि क्लीनिक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना है।

बताते चलें कि लोगों को रियायती दर पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराना हैं। ओबडू ग्रुप के सीईओ संजय कुमार मौर्य ने बताया कि प्रदेश सरकार और ओबडू की ओर से प्रदत्त यह एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर है जो ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनाया गया है। सेंटर पर न केवल ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस की सुविधा होगी बल्कि एक योग्य हेल्थ केयर असिस्टेंट भी तैनात रहेगा। जो मरीजों की देखभाल करने के साथ ही डॉक्टर और मरीज के बीच तालमेल बनाएगा।

बताया कि डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक पर ब्लड टेस्ट मात्र तीन से पांच मिनट में हो जाएगा। इसके लिए 30 से 40 रुपये शुल्क तय है। इसके अलावा धानापुर में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का फीता काटकर किया गया उद्घाटन।

सेंटर पर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, लिवर फंक्शन टेस्ट, पीलिया, शुगर आदि फीवर प्रोफाइल टेस्ट और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. युगल किशोर राय, वाइस सीईओ प्रशांत कुमार वर्मा आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*