जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मेगा चौपाल में नहीं आए डीएम साहब, इलाके के फरियादी हुए मायूस,

जन चौपाल की औपचारिकता पूरी करने के लिए सीडीओ ने शेष बचे फरियादियों के प्रार्थना पत्र को लेकर उसे निस्तारण करने का लोगों को आश्वासन दिया।
 

हर बार की तरह देर से जिले के अधिकारी

गांव में चौपाल की महज औपचारिकता हुई पूरी

आखिर क्या फायदा है ऐसे आयोजन का


 चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत ईसापुर कलां ग्राम पंचायत के अर्जी खुर्द गांव में मेगा जन चौपाल का आयोजन शुक्रवार की शाम किया गया। जिसमें काफी देर से अधिकारियों के पहुंचने के कारण मेगा चौपाल की महज औपचारिकता पूरी की गई। इसको लेकर गांव वालों ने कहा जब साहब को नहीं आना रहता है तो खानापूर्ति क्यों करवाते हैं।

Mega chaupal Ishapur

 बताते चलें कि मेघा जन चौपाल में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के न आने से ग्रामीणों में जहां मायूसी दिखी। वहीं विधायक कैलाश खरवार के साथ निर्धारित समय 4 बजे की जगह डेढ़ घंटा देर से पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव तथा परियोजना निदेशक पहुंचे। चौपाल में दो महिलाओं की गोद भराई तथा दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार विधायक कैलाश खरवार ने पूरा कराया। इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि, पशुपालन, खाद एवं रसद, श्रम, पशुपालन, पंचायती राज, राजस्व, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग से लगे स्टॉल अधिकारियों के देर से आने एवं बारिश के होने के कारण समाप्त हो चुका था।

Mega chaupal Ishapur

  दो घंटे से भी अधिक समय से अपनी समस्याओं की फरियाद को लेकर बैठे बहुत से फरियादी शाम होने पर बैरंग अपने घरों को वापस लौट चुके थे। जन चौपाल की औपचारिकता पूरी करने के लिए सीडीओ ने शेष बचे फरियादियों के प्रार्थना पत्र को लेकर उसे निस्तारण करने का लोगों को आश्वासन दिया। इस दौरान गांव के रोहित चौहान ने गांव से होकर स्कूल पहुंचने वाले मार्ग में नाली का निर्माण न होने तथा क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत के बावत प्रार्थना पत्र सौंपा। वही ईसापुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र न होने की समस्यों के बाबत भी ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र सौंपा। घुरहूपुर गांव के अशोक राजभर ने गांव में लगे बिजली ट्रांसफार्मर के बार-बार जल जाने की शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बड़ा ट्रांसफार्मर लगाए जाने का मांग किया।

Mega chaupal Ishapur

अर्जी कलां गांव में प्रधानाध्यापक के एक वर्ष से अधिक समय न आने की शिकायत गांव की दिनेश यादव ने किया। भूतपूर्व ग्राम प्रधान आनंद प्रकाश नारायण ने जनकपुर माइनर से सिंचाई के लिए एक बूंद भी पानी न मिलने की शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। गांव की रेनु कुमारी आवास ने होने का प्रार्थना पत्र मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा, जिस पर सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को मौके पर जाकर जांच करके कार्रवाई की बात कही। कार्यक्रम के अंत में विधायक कैलाश खरवार तथा मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय कैंपस में वृक्षारोपण भी किया।

Mega chaupal Ishapur

  इस दौरान परियोजना निदेशक, एआर, अजय मौर्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह, खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ग्राम प्रधान अमरनाथ चौधरी, सीपी नारायण, विज्ञान प्रकाश नारायण सहित कई लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*