DM ने दिया था सूर्यकांत के खिलाफ FIR करने का आदेश, लेकिन बैरंग लौटे BSA समेत सारे अफसर
कंपोजिट विद्यालय उसरी के शिक्षक सूर्यकांत पर कार्रवाई
अध्यापक पर दर्ज होनी थी प्राथमिकी
अभिभावकों ने ये किया अनुरोध
बिना मुकदमा दर्ज कराए लौट गयी अफसरों की टीम
जानिए क्या हैं बच्चों के परिजन
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय उसरी के सस्पेंड चल रहे सहायक अध्यापक सूर्यकांत के मामले की जांच कार्य पूर्ण होने के बाद डीएम ने शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज किए जाने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी निखिल टीकराम फुंडे के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, चकिया के उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, सीओ रघुराज, बीईओ अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश तिवारी शुक्रवार को विद्यालय पर पहुंचे और छात्राओं के अभिभावकों से मिले। इसके साथ ही सहायक अध्यापक के विरुद्ध शिकायत की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज किए जाने हेतु लिखित तहरीर दिए जाने की बात कही। लेकिन अभिभावकों द्वारा शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने से इंकार कर दिया।
वहीं अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक को अपने किये की सजा सस्पेंड होने के साथ ही मिल गयी है। उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। इसलिए आगे की कार्रवाई वे नहीं चाहते हैं।
विद्यालय के सहायक अध्यापक सूर्यकांत पर पिछले 6 अक्तूबर को कक्षा 8 की छात्राओं को बंद कमरे में गाना सुनाने, अश्लील बात करने की शिकायत पर खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।
इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित पांच सदस्य टीम ने पीडीडीयू नगर की उप जिलाधिकारी न्यायिक दिव्या ओझा के नेतृत्व में जांच कार्य किया था। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद डीएम ने सहायक अध्यापक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने का निर्देश दिया था। लेकिन छात्रों के अभिभावकों द्वारा शिक्षक के विरुद्ध आगे की कार्रवाई से इंकार करने पर मौके पर गई टीम बैरंग वापस लौट आई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*