जिला बाल संरक्षण समिति की मीटिंग में फटकारे गए BSA-DIOS, अन्य अफसरों को फरमान

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों को सम्मानित करने की योजना
जिलाधिकारी करेंगे ऐसे लोगों का सम्मान
स्कूल कॉलेज के पास नहीं बिकेंगे नशीले सामान
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है एंव अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया।

इस दौरान जिला प्रोबेशन ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के अन्तर्गत विकास खण्ड चकिया तथा तहसील मुगलसराय व सदर से वार्षिक सत्यापन रिपोर्ट अप्राप्त है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र संबंधित समन्वय स्थापित कर वार्षिक सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त कर अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक स्टैण्डर्ड प्रारूप पर कराते हुए उसकी कार्यवृत्ति जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध करायें।
इसके साथ ही श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सम्बन्ध में एक्ट के अनुसार नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय परिसर के 100 मीटर के परिधि के अन्तर्गत कोई भी नशा युक्त सामाग्री का विक्रय न किया जाय। इसके लिए सम्बन्धित विद्यालयों से गुप्त सूचना प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाय।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत पात्र बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में योजना की समस्त श्रेणियों में जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित कराया जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत विकास खण्ड व तहसील स्तर पर सत्यापन हेतु लम्बित आवेदन पत्रों से सम्बन्धित सूची जनपद स्तरीय वाट्सअप ग्रुप में साझा करें, ताकि यथाशीघ्र सत्यापन कराते हुए पात्र बच्चों को योजनान्तर्गत लाभान्वित कराया जा सकें। साथ ही विभाग के अन्तर्गत जिन भी इकाईयों में जो भी पद रिक्त है, उन्हें विभागीय निर्देश क्रम में तत्काल भरा जाय।
बाल कल्याण समिति के द्वारा जिन बच्चों को जनपद में अथवा अन्यत्र जनपदों के गृहों में आवासित कराया गया है, उनका प्रत्येक माह फॉलोअप निरन्तर किया जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों को समय-समय विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाय, जिससे उनका उत्साहवर्धन हो सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, क्षेत्राधिकारी सदर, परियोजना वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकंलाग कल्याण अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सदस्य बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*