जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM साहब हथियानी गांव के इन 3 मासूम अनाथ बच्चों की करिए मदद, ऐसे हो रहा है उनका गुजारा

तीन बच्चों पर यह दुख अभी ताजा ही था कि बीते 4 सितंबर को उनकी मां मिंता देवी घास काटने खेत गई थीं। इसी दौरान सर्पदंश हो गया और काफी इलाज के प्रयास के बावजूद उनकी भी मृत्यु हो गई।
 

हथियानी गांव के 3 मासूम बच्चों पर टूटा है दुखों का पहाड़

फरवरी माह में सड़क हादसे में पिता की गई जान

मां की सर्पदंश से हुई मौत

छिन गया है परिजनों का सहारा

प्रशासन से तत्काल राहत दिलाने की मांग

चंदौली जिले के सदर विकास खंड के हथियानी गांव में दुखद घटना के बाद तीन नाबालिग बच्चे अनाथ जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं। कुछ महीनों के अंतराल में पहले पिता और फिर मां की मौत ने उनके सिर से माता-पिता का साया पूरी तरह छीन लिया। अब परिवार गहरी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है।

आपको बता दें कि गांव निवासी बबलू चौहान मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। बीते फरवरी माह में मजदूरी से घर लौटते समय सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। तीन बच्चों पर यह दुख अभी ताजा ही था कि बीते 4 सितंबर को उनकी मां मिंता देवी घास काटने खेत गई थीं। इसी दौरान सर्पदंश हो गया और काफी इलाज के प्रयास के बावजूद उनकी भी मृत्यु हो गई।

बताते चलें कि अब उनके तीन बच्चे पवन चौहान (16 वर्ष), गुंजा चौहान (15 वर्ष) और पंकज चौहान (13 वर्ष) पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, ऐसे में माता-पिता के निधन ने उन्हें पूरी तरह असहाय कर दिया है।

जानकारी होने पर जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष रामजी चौहान सहित कई स्थानीय नेता व ग्रामीण वहां पहुंचे और बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार की स्थिति देखकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने मोबाइल पर क्षेत्रीय लेखपाल और नायब तहसीलदार से वार्ता कर बच्चों को सरकारी मदद दिलाने की मांग की। नायब तहसीलदार ने आश्वस्त किया कि दैवीय आपदा राहत के तहत एक सप्ताह के भीतर बच्चों के खाते में चार लाख रुपये की धनराशि भेज दी जाएगी।

इस मौके पर सुभाष कन्नौजिया, संदीप मौर्य, मनीष यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। गांव के लोग भी बच्चों की देखभाल और मदद के लिए आगे आने लगे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*