जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी को दीपावली की शुभकामनाएं

DM और SP ने चंदौली जनपद के समस्त जनपद वासियों के साथ साथ देश के लोगों को दीपावली के साथ साथ आने वाले अन्य त्योहारों की बधाई दी है।
 
DM और SP की ओर से दीपावली व अन्य त्योहारों की बधाई

चंदौली जिले के जिला अधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने चंदौली जनपद के समस्त जनपद वासियों के साथ साथ देश के लोगों को दीपावली के साथ साथ आने वाले अन्य त्योहारों की बधाई दी है। अधिकारियों ने कहा कि इस त्यौहार को सादगी और भाई चारे के साथ मनाएं ।

R.D.Memorial on Diwali 2021

दीपावली का त्यौहार प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। हमें इस अवसर पर इस बात का खास तौर पर ध्यान रखना है कि हम कोरोना से महामारी से बचते हुए कार्य करें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर बहुत ही सावधानी के साथ जाएं। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए हमें अभी भी सावधान रहने की जरूरत है।           

अधिकारियों ने कहा कि दीपावली के बाद भी कई सारे पर्व मनाए जाते हैं। इन सभी पर्वों को हमें सावधानी के साथ मनाने की जरूरत है। हमारा बचाव हमारे परिवार का बचाव है। ऐसा करके हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित कर सकते हैं।

इसके साथ ही साथ ऐसे सभी जनपदवासियों से कोरोनावायरस का टीका जरूर से लगवा लेने की बात कहीं, जिन्होंने या तो केवल अपना पहला डोज लिया है या अभी तक टीकाकरण ही नहीं कराया है । टीकाकरण सभी के लिए जरूरी है।

इस पावन मौके पर गोपाल दास नीरज जी की प्रेरणादायी कविता...

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।।

नई ज्योति के धर नये पंख झिलमिल,
उड़े मर्त्य मिट्टी गगन-स्वर्ग छू ले,
लगे रोशनी की झड़ी झूम ऐसी,
निशा की गली में तिमिर राह भूले,
खुले मुक्ति का वह किरण-द्वार जगमग,
उषा जा न पाए, निशा आ ना पाए।

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।।

सृजन है अधूरा अगर विश्व भर में,
कहीं भी किसी द्वार पर है उदासी,
मनुजता नहीं पूर्ण तब तक बनेगी,
कि जब तक लहू के लिए भूमि प्यासी,
चलेगा सदा नाश का खेल यों ही,
भले ही दिवाली यहाँ रोज आए।

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।।

मगर दीप की दीप्ति से सिर्फ़ जग में,
नहीं मिट सका है धरा का अँधेरा,
उतर क्यों न आएँ नखत सब नयन के,
नहीं कर सकेंगे हृदय में उजेरा,
कटेगे तभी यह अँधेरे घिरे अब
स्वयं धर मनुज दीप का रूप आए।

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*