जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में बारिश से बांधों में उफान, डीएम के दौरे के बाद प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

भारी बारिश से लतीफशाह बियर के तटबंधों के ऊपर से लगभग पांच फीट तक पानी ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे निचले इलाकों और कर्मनाशा नदी में बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है।
 

गहरे पानी वाली जगहों पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक

लतीफ शाह बियर के पास सुरक्षा व्यवस्था सख्त

लगातार बारिश से बांधों में बढ़ा जलस्तर

नदी के आसपास के इलाकों पर पैनी नजर

चंदौली जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों का पानी बांधों में तेजी से भरने लगा है। इससे कई बांधों में ओवरफ्लो की स्थिति बन गई है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने चकिया स्थित लतीफशाह बियर का निरीक्षण किया और अधिकारियों से वास्तविक हालात की जानकारी ली।

dm-sp

पर्यटकों पर रोक, बैरियर से सील किए गए स्थल
मौके पर खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने नौगढ़ बांध और लतीफ शाह बियर में पर्यटकों की आवाजाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही इन स्थलों पर बैरियर लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। डीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि स्थिति सामान्य होने तक किसी भी पर्यटक को इन स्थलों की ओर न जाने दिया जाए।

dm-sp

लतीफशाह बियर से पांच फीट ऊपर बह रहा पानी
भारी बारिश से लतीफशाह बियर के तटबंधों के ऊपर से लगभग पांच फीट तक पानी ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे निचले इलाकों और कर्मनाशा नदी में बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है। मूसाखाड़ बांध और नौगढ़ बांध से पानी छोड़े जाने का भी असर इन क्षेत्रों पर देखा जा रहा है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने इन क्षेत्रों के लोगों को सतर्क कर दिया है और अलर्ट जारी किया गया है।

dm-sp

तीन बांध और एक बियर से खतरे की आशंका
डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि जिले में नौगढ़, मूसाखाड़ और चंद्रप्रभा के तीन बांध और एक लतीफशाह बियर मौजूद हैं। इन सभी में बारिश के कारण जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है, जिससे पानी छोड़ना पड़ा। इस पानी का प्रभाव करीब आधा दर्जन गांवों पर पड़ सकता है। इस आशंका को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ चौकियां सक्रिय कर दी हैं और लगातार जलस्तर की निगरानी की जा रही है।

dm-sp

प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
प्रशासन ने पुलिस, सिंचाई विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। जिलाधिकारी ने साफ किया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

dm-sp

डीएम की अपील: अभी न जाएं पर्यटक
जिलाधिकारी ने पर्यटकों से अपील की है कि वर्तमान समय में स्थिति खतरनाक बनी हुई है, इसलिए सभी लोग बांधों और पर्यटन स्थलों की ओर न जाएं। केवल स्थिति सामान्य होने पर ही इन स्थानों की यात्रा करें।

dm-sp

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव, सीओ नामेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग, थाना प्रभारी अर्जुन सिंह समेत कई स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे और व्यवस्था को संभालने में जुटे रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*