DM-SP ने नामांकन और पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल के साथ-साथ मतगणना स्थल का जाना हाल
कलेक्ट्रेट परिसर में बन रहे नामांकन कक्ष की देखी तैयारी
नवीन मंडी के मतगणना स्थल का निरीक्षण
चेकिंग के लिए तीन प्वाइंट बनाए जाने की सलाह
चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरे से होगी मॉनिटरिंग
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित होने वाले नामांकन कक्ष व नवीन मंडी में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं नामांकन स्थल पर सीसीटीवी लगाने पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए परिसर में बैरिकेडिंग कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने नामांकन स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए एक-एक कर नामांकन स्थल की तैयारियां देखी। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि 7 मई 2024 से निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो जाएगी। नामांकन से संबंधित सभी कार्य कलेक्ट्रेट परिसर से संपादित किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने की व्यवस्था की जाएगी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनिल कुमार ने कहा कि कलेक्ट्रेट के नामांकन कक्ष, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर बैरिकेडिग कराई जाएगी। सीसीटीवी लगाया जाएगा तथा वीडियोग्राफी और रूट आदि की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा तथा बैरिकेडिंग की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्वाइंटवार जवानों की ड्यूटी लगाने की रणनीति बनाई गई है।
नामांकन स्थल की बेहतर साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। लोकसभा निर्वाचन-2024 को निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कड़ी सुरक्षा के बीच से गुजरना होगा। चेकिंग के लिए तीन प्वाइंट बनाए जाएंगे। बाहर की भी बैरीकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान दिया जायेगा, जिससे नामांकन स्थल पर भीड़ एकत्रित न होने दी जाये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर आदि अधिकारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*