डीएम-एसपी का समाधान दिवस में 75 में से केवल 7 शिकायतों का हो सका निस्तारण

शिकायतों के समाधान के लिए बनाया है प्रोफॉर्मा
संयुक्त टीम देती है मौके की अपनी जांच आख्या
आदेश न मानने वालों पर होगी कार्रवाई
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पीडीडीयू नगर तहसील में जनता की समस्यायें सुनीं और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 मामले आए, जिसमें से 7 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष भूमि से संबंधित प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीम गठित कर मौके पर त्वरित निस्तारण हेतु भेजा गया। शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निर्देश दिए गए।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण को जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कार्य करें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी समस्या को त्वरित निदान करने की कोशिश करें। उसमें कत्तई हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया की भूमि संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग आपस मे ताल-मेल बनाते हुवे संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाएं और गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करते हुवे संयुक्त रिपोर्ट भेजें तथा निस्तारण में लिए गए निर्णय का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। निर्णय का अनुपालन न करने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, तहसीलदार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित पुलिस विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*