जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सकलडीहा तहसील में DM व SP ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिए कई शख्त निर्देश

प्राप्त शिकायतों का त्वरित निदान करें,हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । संयुक्त टीम अपनी जांच आख्या प्रोफार्मे पर संयुक्त हस्ताक्षर से उपलब्ध कराए।
 

चंदौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सकलडीहा तहसील सभागार में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल  325 मामले आए जिसमें से 5 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। कुछ प्रकरणों में टीम गठित कर मौके पर त्वरित निस्तारण हेतु भेजा गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण को जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कार्य करें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त शिकायतों का त्वरित निदान करें,हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । संयुक्त टीम अपनी जांच आख्या प्रोफार्मे पर संयुक्त हस्ताक्षर से उपलब्ध कराए।

sampurna samadhan diwas

सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न होने के पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सभी जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया की भूमि संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग आपस मे ताल-मेल बनाते हुवे संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाए और गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करते हुवे संयुक्त रिपोर्ट भेजे तथा निस्तारण में लिए गए निर्णय का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। निर्णय का अनुपालन न करने वाले या किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न करने वाले पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । रिपोर्ट आख्या प्रस्तुत करने के लिए प्रोफार्मा पूर्व में उपलब्ध कराया गया है जिसपर संयुक्त रिपोर्ट तैयार की जानी है साथ ही टीम और विवादित भूमि की फोटो भी लेनी है।

जिलाधिकारी ने शख्त निर्देश दिया की रिपोर्ट आख्या की किसी भी कीमत पर गलत नही भरनी है अगर ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो दोषी को किसी भी दशा में माफ़ नही किया जायेगा। उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कि जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारी थोड़ी मेहनत और लगन से काम करे तो बहुत सी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। टीम जहा भी जाए मौके पर दोनो पक्षों को अवश्य बुलाए एक पक्ष की उपस्थिति में कोई निर्णय न लें। जिन मामलों का निस्तारण मौके पर संभव नही हो तो प्रोफार्मे में रिपोर्ट बनाते समय उसी पे अंकित करे की इसका निस्तारण किससे संबंधित है ताकि शिकायत कर्ता को इधर उधर भटकना न पड़े। रिपोर्ट की कापी दोनो पक्षों को और एक कापी अपने पास रखे।

sampurna samadhan diwas

जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्य अब संपन्न हो चुका है। निर्वाचन के बाद आज पहला संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया है और आगे भी पूर्व की भाती निश्चित दिवस पर किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने कार्यालय में समय से उपस्थित हो कर जनसुनवाई करे तथा मौसम को देखते हुवे अपने कार्यालय में फरियादियों के लिए पर्याप्त पीने का पानी व छाया की व्यवस्था सुनिश्चित रखे।

sampurna samadhan diwas

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पीडी डीआरडीए, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, सहायक जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित पुलिस विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*