संपूर्ण समाधान दिवस में आयीं 105 शिकायतें, केवल 8 का निस्तारण कर पाए डीएम-एसपी

नौगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
तहसील परिसर में खूब उमड़ी भीड़
शेष प्रार्थना पत्रों का होगा एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण
चंदौली जिले के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार नौगढ़ में किया गया, जिसमें कुल 105 प्रार्थना पत्र पड़े। इसमें से केवल 8 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष को संबंधित अफसरों को सौंपा जा रहा है, ताकि गुणवत्तापूर्ण समाधान हो।

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने निर्देशित करते हुए कहा कि जमीन की पैमाईश, दाखिल खारिज, अवैध कब्जा, नाली के अतिक्रमण को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख कर निस्तारण करें। बिना शिकायतकर्ता के सहमति के किसी शिकायत का निस्तारण मनमाने तरीके से न हो।

संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 105 प्रार्थना पत्र पड़े 8 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया एवं शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित को जिलाधिकारी ने समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*